Bihar Crime News : नवजात के साथ सो रही विवाहिता की निर्मम हत्या, बदमाशों ने सीने में मारी गोली, एक संदिग्ध गिरफ्तार
Bihar Crime : एक दर्दनाक और रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। एक विवाहिता की बदमाशों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी.....पढ़िए आगे

SHEKHPURA : जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुन्हेसा गांव से एक दर्दनाक और रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। 30 वर्षीय विवाहिता सरिता कुमारी उर्फ सारों, जो अपने महज 25 दिन की नवजात बच्ची के साथ घर में सो रही थी, उसकी सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रात्रि लगभग 2 बजे हुई, जब एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और नजदीक से फायरिंग कर दी। गोली लगते ही सरिता की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। सरिता की भतीजी, जो उसी वक्त घर में मौजूद थी, ने एक संदिग्ध को मुंह ढके हुए भागते देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सिरारी थाना पुलिस, एसपी बलीराम चौधरी और एएसपी डॉ. राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और शेखपुरा से टेक्निकल टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।
मृतका के ससुराल पक्ष ने इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर बताया है। उनका कहना है कि मृतका के पति कुमरेश मांझी, जो बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं, की गैरमौजूदगी में गांव का एक युवक अकसर घर आता-जाता था। इस पर ससुराल वालों द्वारा विरोध किए जाने पर सरिता अक्सर नाराज हो जाती थी।
पुलिस ने इस मामले में लखीसराय जिले के रामपुर गांव निवासी रोहित कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जो घटना के वक्त नशे की हालत में था और अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा है। होश में आने के बाद उससे गहन पूछताछ की जाएगी। यह मामला अब हत्या, अवैध संबंध, और सामाजिक मर्यादा के टकराव का संगीन रूप ले चुका है।
रिपोर्टर-उमेश कुमार