SHEKHPURA : जिले में साइबर अपराधी अपने कारनामों से लोगों को लाखों रुपए का चपत लगा रहे हैं। हालाँकि पुलिस इन साइबर अपराधियों पर कार्रवाई में जुटी है। इसी कड़ी में शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव से पुलिस ने सात साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई पर हेड क्वार्टर डीएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी की पुष्टि किया है।
हेडक्वार्टर डीएसपी ज्योति कश्यप ने कहा कि गांव के ही एक कोचिंग सेंटर को साइबर अपराधियों ने कॉल सेंटर के रूप में विकसित कर आम लोगों को लोन दिलाए जाने का झांसा देकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे। जिस पर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई और पुलिस ने विशेष अभियान चला कर सात साइबर ठग को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11 मोबाइल फोन के साथ कई कागजात को भी बरामद किया। हेड क्वार्टर डीएसपी ने कहा कि साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी पहले भी साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। इस बार भी साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार हुई। जिसे न्यायालय में प्रस्तुत की जाने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।
शेखपुरा से दीपक की रिपोर्ट