Sheikhpura Accident:अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
Sheikhpura Accident: सड़क हादसों की भयावह तस्वीर सामने आई। शेपुरा जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

Sheikhpura Accident: शेखपुरा जिले में शुक्रवार की देर रात सड़क हादसों की भयावह तस्वीर सामने आई। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
पहली घटना बुधौली चौक की है, जहां एक ट्रक के ब्रेक फेल होने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार आरएमपी डॉक्टर को टक्कर मार दी, जिससे उनकी भी जान चली गई।
मृत डॉक्टर की पहचान बुधौली निवासी 40 वर्षीय मुकेश ठाकुर के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर मुकेश ठाकुर शुक्रवार रात एक मरीज को देखकर साइकिल से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बायपास रोड पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मुकेश ठाकुर की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मोहल्ले और आसपास के लोगों में भी गहरा शोक है। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इस दर्दनाक रात ने शेखपुरा के लोगों को झकझोर कर रख दिया है, और एक बार फिर तेज रफ्तार व लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है।
रिपोर्ट- दीपक कुमार