वांक्षित अपराधी को पकड़ने गई STF और पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प, अपराधी ने भाजपा नेता पर गोली मारने का लगाया आरोप

Sheikhpura - जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र से इस बक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक फरार अपराधी को पकड़ने गई एसटीएफ और शेखपुरा पुलिस को ग्रामीणों के साथ काफी फजीहत झेलनी पड़ गई है.
बताया जा रहा है की अन्दौली गांव निवासी अशोक सिंह का पुत्र दिलखुश कुमार को बायाँ हाथ में एक गोली लगी है. घायल हुए दिलखुश पर आर्म्स एक्ट लूट समेत आठ से ज्यादा मुकदमे शेखपुरा, नवादा समेत अन्य जिलों में दर्ज है.
आरोपी ने कहा कि उसका गांव के ही कारू सिंह के साथ लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था और इसी विवाद के कारन कारू सिंह, उसका भाई रवि सिंह एवं अन्य दो और ने उसे गोली मार दिया है. बताते चलें की कारू सिंह भाजपा का जिला महामंत्री है. बहरहाल घायल अपराधी दिलखुश ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचा. जहां उसका इलाज जारी है.
स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर भी कर दिया गया है. पुलिस ने अपराधी दिलखुश को सदर अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस अभिरक्षा में उसे इलाज के लिए ले जाने की बात कह रही है.
एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने इस संबंध में बताया है कि दिलखुश खुद अपराधी है और इसके ऊपर नवादा शेखपुरा समेत अन्य जगहों पर आठ से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज है. एसडीपीओ से सवाल किया गया कि अपराधी के साथ एसटीएफ या पुलिस की मुठभेड़ हुई है तो इस बात से एसडीपीओ ने साफ इंकार कर दिया है. और कहा की गोली किसने मारी है इस बात की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायगा।