Bihar Election 2025 : शिवहर के 53 पंचायतों में अम्बा दक्षिणी पंचायत का दबदबा, 38 सालों तक पंचायतवासी नेता को भेजा विधानसभा...
SHEOHAR : शिवहर जिला का एक मात्र विधानसभा शिवहर जहाँ कई रिकॉर्ड हुए है, वही एक रिकार्ड यह भी है की शिवहर विधानसभा एक ही पंचायत अंबा दक्षिणी का 38 साल प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। 1972 से लगातार 27 साल शिवहर से पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा ने जहाँ विधायक बनने का गौरव प्राप्त किया। वही उनके पुत्र अजीत कुमार झा करीब 6 साल विधायक रहे।
उसके बाद कुछ परिस्थिति बदली। बीच के अवधि में ठाकुर राणा रत्नाकर सत्यनारायण प्रसाद और संजय गुप्ता को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। तत्पश्चात पुनः 2010 में अंबा दक्षिणी पंचायत शिवहर के मानचित्र पर छा गया और 2010 से 2020 तक जदयू के टिकट पर मोहम्मद सरफुद्दीन उम्मीदवार रहे और जीत हासिल की।
इस बार के विधानसभा चुनाव में जहां चार उम्मीदवार अपनी जीत के लिए संघर्ष कर रही है, जिसमें जदयू से डॉक्टर श्वेता गुप्ता, राजद से नवनीत कुमार झा जनसुराज से नीरज सिंह और बसपा से मोहम्मद सरफुद्दीन चुनाव अखाड़े में है।
ऐसे में राजद उम्मीदवार नवनीत झा और बसपा प्रत्याशी मोहम्मद सरफुद्दीन अंबा दक्षिणी पंचायत से ही आते हैं। क्या शिवहर का इतिहास फिर से दोहराया जाएगा की अंबा दक्षिणी पंचायत को फिर विधायक बनने का मौका मिल पाएगा या बहुत बड़ा प्रश्न बना हुआ है।
शिवहर से मनोज की रिपोर्ट