Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बिहार सरकार के मंत्री राजू सिंह ने तेजस्वी यादव के ट्वीट पर किया बड़ा पलटवार, कहा बिना पढ़े लिखें लोगों की बात गंभीरता से नहीं लेते...

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बिहार सरकार के मंत्री राजू स

SHEOHAR : शिवहर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री राजू सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीट पर बड़ा पलटवार किया है। मंत्री राजू सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव कौन सा राग अलाप रहे है। उनके समय क्या शिक्षकों के साथ हुआ था। 1500 रुपया पर तो बहाली किया था। तेजस्वी यादव को अधिकार ही नहीं बनता ये सवाल करने का। अरे जो पढ़ा लिखा रहेगा। वही ना पढ़े लिखे लोगों का दर्द समझ पाएगा। तेजस्वी यादव कहते है कि पाँच लाख नौकरी दे दिए। बहाली दे दिए। ये सब तेजस्वी यादव के बातो का जवाब देने के लिए। हम नहीं समझते है। आपको बताते चलें कि बिहार में BPSC छात्रों का विरोध प्रदर्शन (Patna BPSC Student Protest) थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले करीब 4 महीने से छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। बीपीएससी के छात्र आज पटना में विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे थे। 

वही  प्रदेश के पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने  शिवहर जिला अतिथि गृह मे पत्रकारों से बात करते हुए यह स्पष्ट संकेत दिया कि अब यह जिला विकास की मुख्यधारा में निर्णायक कदम बढ़ाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि शिवहर सिर्फ पौराणिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि आने वाले समय में राज्य का उभरता हुआ पर्यटन हब बनेगा। राजू सिंह ने बताया कि तरियानी छपरा स्थित ऐतिहासिक शहीद स्थल का निरीक्षण उन्होंने स्वयं किया है। उन्होंने कहा— "यह धरती सिर्फ शहीदों की स्मृति नहीं, हमारी जिम्मेदारी भी है। जमीन की कमी एक चुनौती रही है, लेकिन सौंदर्यीकरण को लेकर सरकार पूरी तरह संकल्पित है।" उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस स्थल पर परिवर्तन की ठोस शुरुआत होगी। सबसे बड़ी घोषणा खाजेपुर के संबंध में आई, जहां पुल के पास 19 एकड़ सरकारी जमीन पर ‘मिथिला हॉट’ की तर्ज पर एक भव्य पर्यटन हॉट बनाने की योजना है। मंत्री ने बताया कि इस बहुउद्देशीय परियोजना में आधुनिक सुविधाओं की भरमार होगी— स्विमिंग पूल से लेकर कम्युनिटी हॉल, विवाह भवन से लेकर मछली पालन केंद्र, ट्रेड पार्क से लेकर मनोरंजन परिसर और पर्यटन विश्राम स्थल तक – सबकुछ इस हॉट में शामिल होगा। उन्होंने कहा, "ये शिवहर का सौभाग्य होगा कि मिथिला के सांस्कृतिक वैभव और आधुनिक सुविधाओं का मेल यहीं से शुरू होगा। सरकार इसे महज घोषणा नहीं, ज़मीनी हकीकत बनाने को प्रतिबद्ध है। 

डीएम से रिपोर्ट मांगी गई है और कार्य इसी कार्यकाल में शुरू कर दिया जाएगा।"मंत्री ने देवकली धाम के विकास कार्यों पर SDM अवनीश कुणाल द्वारा कराये जा रहे कार्यों और निरिक्षण के संबंधित जानकारी दिए जाने संतोष जताते हुए SDM की कार्यों की सराहना  की साथ ही मंत्री नें बौद्बी माता स्थल को भी पर्यटन नक्शे पर उभारने की मंशा दोहराई। प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. नूतन सिंह, तरियानी छपरा के मुखिया प्रतिनिधि नीतेश सिंह महाराज, विभास चंद्र झा, युवा भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र पांडे, आदित्य कुमार, मुकेश सिंह,विनय कुमार सिंह और राजेश कुमार राजू सिंह समेत कई स्थानीय नेताओं की उपस्थिति ने माहौल को और गरिमा दी।

Nsmch

शिवहर से मनोज की रिपोर्ट