Bihar News : 65 की उम्र मे लौटी राणा की जवानी ! बेलसंड से बसपा उम्मीदवार ने महावीरी झंडा में तलवार के साथ दिखाया करतब, हैरान रह गए श्रद्धालु

Bihar News : 65 साल की उम्र बसपा प्रत्याशी ने तलवार से अनोखा करतब दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया. उनका करतब देखने के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा......पढ़िए आगे

Bihar News : 65 की उम्र मे लौटी राणा की जवानी ! बेलसंड से बस
राणा की लौटी जवानी - फोटो : MANOJ

SHEOHAR : विधानसभा का चुनाव हों रहा है वही, नेताजी की गतिविधियां जनता के बीच तेजी से बढ़ रही हैं। इस क्रम में शिवहर लोकसभा के बेलसंड विधानसभा के बसपा उम्मीदवार राणा रणधीर सिंह का आज़ छठ परना के दिन महाँवीरी झंडा मे लोगों के साथ परम्परागत लाठी भाजने का वीडियो बहुत वायरल हों रहा है।

लोग कह रहे है की करीब 65 वर्ष की उम्र मे इस तरह लाठी भाजना अपने आप मे बड़ी बात है। साथ ही युवा पीढ़ी के लिए संदेश है। आज़ बेलसंड के विभिन्न स्थानों पर आयोजित महावीरी झंडा मेले में अपने जुझारू अंदाज़ का प्रदर्शन किया। राणा रणधीर सिंह चौहान ने मेले में परंपरागत लाठी के साथ करतब दिखाए। 

मेले उनका प्रवेश ही देखने लायक था, और जैसे ही उन्होंने लाठिया भांजना शुरू किया। पूरे स्थल में तालियों और जयकारों की गूंज गूंज उठी। उनके करतब ने न केवल बच्चों और युवाओं को बल्कि बूढ़े नागरिकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। महावीरी झंडा मेले की यह परंपरा वर्षों पुरानी है और इसे स्थानीय ग्रामीण संस्कृति का प्रमुख उत्सव माना जाता है। 

बेलसंड के विभिन्न स्थानों पर आयोजित इस मेले में हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मेले का माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया, जब राणा रणधीर सिंह चौहान ने लोगों के साथ मिलकर परंपरागत खेलों और झंडा उठाने की रस्मों में हिस्सा लिया।

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट