Bihar News:शिवहर में छाई दीपावली! मेडिकल कॉलेज का तोहफ़ा, चेतन आनंद के नेतृत्व में मना जश्न

Bihar News: स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से शिवहर के लिए मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक सौगात का ऐलान किया। इस घोषणा के साथ ही शिवहर में मानो खुशियों का ज्वार उमड़ पड़ा।..

Shivhar Medical college s gift
मेडिकल कॉलेज का तोहफ़ा- फोटो : reporter

Bihar News: स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से शिवहर के लिए मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक सौगात का ऐलान किया। इस घोषणा के साथ ही शिवहर में मानो खुशियों का ज्वार उमड़ पड़ा। विधायक चेतन आनंद के नेतृत्व में पटाखों की गूंज और मिठाइयों की मिठास से शिवहर दीपावली से पहले ही रोशन हो उठा।

विधायक चेतन आनंद ने कहा कि“जिस मेडिकल कॉलेज का सपना पीढ़ियों ने देखा था, वह आज हकीकत बन गया। मुख्यमंत्री ने न सिर्फ़ शिवहर बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को नया आयाम दिया है। यह कॉलेज स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति लाएगा और युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोज़गार का अवसर देगा।”

विधायक के साथ मौजूद पप्पू सिंह, सुभाष सिंह राठौर, नवनीत सिंह मनोरम, देशबंधु शर्मा, ऋतुराज सिंह, विकास सिंह हर्षित समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आमजनों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री और विधायक का आभार जताया।

इस घोषणा ने शिवहर को न सिर्फ़ एक मेडिकल कॉलेज दिया है, बल्कि जिले की पहचान और भविष्य को नई ऊंचाई भी दी है। अब यहां के लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकने को मजबूर नहीं होंगे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार