NDA की जीत पर डॉ. रामबहादुर प्रसाद गुप्ता ने जताया आभार; 'चौमुखी विकास' को बताया सफलता की कुंजी

NDA की जीत पर डॉ. रामबहादुर प्रसाद गुप्ता ने जताया आभार; 'चौ

Sheohar – बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत और शिवहर सीट पर प्रत्याशी डॉ. श्वेता गुप्ता की भारी विजय पर, अखिल भारतीय तेली महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता (पंचायती राज प्रकोष्ठ) डॉ. रामबहादुर प्रसाद गुप्ता ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी पार्वती देवी (पूर्व उपाध्यक्ष, जिला परिषद और वर्तमान जिला परिषद सदस्य सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष, शिवहर) के साथ मिलकर, इस जीत के लिए आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।

एनडीए की जीत का श्रेय 'चौमुखी विकास' को

डॉ. रामबहादुर प्रसाद गुप्ता ने एनडीए गठबंधन की बंपर जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकारों द्वारा किए गए 'चौमुखी विकास' को दिया है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं की उचित भागीदारी, रोजगार और सम्मान सुनिश्चित करने के प्रयासों का उल्लेख किया और कहा कि सभी क्षेत्रों में उचित भागीदारी ने ही जनता को एनडीए के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

शिवहर की जनता का विशेष आभार

गृह जिला शिवहर की विधानसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी डॉ. श्वेता गुप्ता को 32,000 से अधिक मतों के भारी अंतर से मिली जीत पर डॉ. रामबहादुर प्रसाद गुप्ता ने उन्हें ढेर सारी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शिवहर की आम जनता को 'मालिक' संबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता ने डॉ. श्वेता गुप्ता पर विश्वास कर जो बंपर वोट दिए हैं, वह उनके विकास के प्रति समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने बिहार में एनडीए गठबंधन के सभी विजयी प्रत्याशियों को भी बधाई दी है।

निर्वाचन आयोग और प्रशासन की सराहना

अंत में, डॉ. रामबहादुर प्रसाद गुप्ता ने पूरे चुनाव प्रक्रिया को निर्भीक, शांतिपूर्ण और स्वच्छ ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों, बिहार के सभी जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को धन्यवाद एवं अनंत शुभकामनाएं दीं।