Gas Cylinder Blast:शादी की खुशियां जलकर राख, गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने मचाया कोहराम, बारात की जगह पहुंचीं दमकल गाड़ियां!

Gas Cylinder Blast:जहां गीत-संगीत और बारात की धूम से शादी की खुशियां मनाई जानी थीं, वहां सायरन की आवाज और दमकल गाड़ियों की भागमभाग ने मातम फैला दिया।

Gas Cylinder Blast
शादी की खुशियां जलकर राख,- फोटो : Reporter

Gas Cylinder Blast:जहां गीत-संगीत और बारात की धूम से शादी की खुशियां मनाई जानी थीं, वहां सायरन की आवाज और दमकल गाड़ियों की भागमभाग ने मातम फैला दिया। शिवहर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के कहतरवा गांव में एक शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट ने ऐसा तांडव मचाया कि लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। शादी का पंडाल, घर, ट्रैक्टर और सामान सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया, और गांव में कोहराम मच गया। यह दिल दहला देने वाला हादसा उस वक्त हुआ, जब गांव सुरेश साह की बेटी की शादी की तैयारियों में डूबा था।

कहतरवा गांव में सुरेश साह के घर शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। तरियानी छपरा से बारात आने वाली थी। पंडाल सज चुका था, मेहमानों का आना-जाना शुरू हो गया था, और रसोई में खाना बनाने का काम चल रहा था। रात का समय था, जब अचानक रसोई से एक जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका गैस सिलेंडर के फटने का था। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। देखते ही देखते आग की लपटें रसोई से निकलकर पूरे पंडाल और घर को अपनी चपेट में लेने लगीं।

आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में शादी का पूरा पंडाल, घर का फर्नीचर, कपड़े, खाद्य सामग्री, बर्तन और बाहर खड़ा एक ट्रैक्टर तक जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर-दूर तक लोग इसे देखकर सहम गए। गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि स्थानीय स्तर पर इसे काबू करना असंभव हो गया।

Nsmch

दमकल गाड़ियों की कड़ी मशक्कत

हादसे की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग हरकत में आया। अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। शादी का पंडाल, जिसे रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया गया था, पूरी तरह राख में तब्दील हो चुका था। घर का सामान, जिसमें दुल्हन का सामान, मेहमानों के लिए तैयार खाना और अन्य कीमती चीजें शामिल थीं, सब कुछ नष्ट हो गया।

हैरानी की बात यह है कि बाहर खड़ा ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया और पूरी तरह जल गया। इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन शादी समारोह में मौजूद लोग सदमे में हैं।

गांव में मातम, शादी की तैयारियां रुकीं

जिस घर में बारात का स्वागत होना था, वहां अब मातम पसरा है। सुरेश साह और उनके परिवार के लिए यह हादसा किसी बुरे सपने से कम नहीं है। शादी की तैयारियों में महीनों की मेहनत और लाखों रुपये खर्च करने के बाद यह हादसा उनके लिए बड़ा आर्थिक और भावनात्मक झटका है। गांव वाले भी इस घटना से स्तब्ध हैं और परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं। बारात के आने से पहले ही यह हादसा होने से शादी की सारी तैयारियां रुक गई हैं, और परिवार अब इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा है।

फतेहपुर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। 

रिपोर्ट- मनोज कुमार