SHEOHAR : बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही शेष बचे हैं। लेकिन अभी से ही राजनीतिक बिसात बिझने लगी है। शिवहर से अभी वर्तमान में चेतन आनंद विधायक है, जो राजद की टिकट पर चुनाव जीते थे। हालाँकि नीतीश कुमार की सरकार बचाने में उनकी अहम भूमिका रही थी। अब जब विधानसभा चुनाव होना है तो चेतन आनंद जदयू से मुख्य उम्मीदवार के दावेदार है। ऐसे में कल सीतामढ़ी में पूर्व सांसद आनंद मोहन के दिए गए बयान की चेतन आनंद शिवहर के विधायक है और शिवहर से उम्मीदवार होंगे। उसके बाद शिवहर जदयू में घमासान मचा हुआ है।
टिकट के दावेदार और दो बार के शिवहर से विधायक रहे मो सर्फूदिन ने आज शिवहर में कहा की आलाक़मान ने मुझे क्षेत्र भ्रमण की इजाजत दी है। जिसके बाद में लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे है। नाम लिए बगैर पूर्व विधायक ने कहा की जो लोग कहते है की शिवहर में वैकेंसी नहीं है वैसे लोगों को कहने का कोई मतलब नहीं है। किसी के हाथ में नहीं है,वैकेंसी तो एनडीए गठबंधन देंगी। इसमें किसकी वैकेंसी लगेगी। वह समय तय करेंगी।
उन्होंने कहा कि मैं बतौर जदयू मे लगातार रहते हुए सभी चुनाव मे पार्टी के उम्मीदवार के लिए मेहनत कर जीत दिलवाया। अगर कोई बोलते हैं की वैकेंसी नहीं है तो वह उनका अपना निजी बयान है। यह गठबंधन का बयान नहीं है। पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री पर मुझे पूर्ण भरोसा है और यात्रा के दौरान उन्होंने मुझे बुलाकर कहा आश्वासन दिया है। सीएम ने कहा है की शिवहर सीट से इस बार अवसर जरूर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने हमें कहा कि आप क्षेत्र का जनसंर्पक कीजिये और हमें शत प्रतिशत यह भरोसा है कि इस बार या अवसर हमें ही प्राप्त होगा।
शिवहर से मनोज की रिपोर्ट