Bihar News : शिवहर में गीदड़ों का आतंक, खेत में काम कर रहे किसानों पर बोला हमला, तीन का अस्पताल में चल रहा है इलाज

Bihar News : शिवहर में गीदड़ों का आतंक, खेत में काम कर रहे क

SHEOHAR : जिले के तरियानी प्रखंड अंतर्गत सरवरपुर गांव में जंगली गीदड़ों के अचानक हमले से हड़कंप मच गया है। सरवरपुर चौहान टोला में गेहूं की फसल देखने गए किसानों पर उग्र गीदड़ों ने हमला कर दिया, जिसमें गौरीशंकर सिंह सहित कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद से पूरे गांव और आसपास के खेतों में डर का माहौल व्याप्त है। फिलहाल तीन गंभीर रूप से घायल किसानों का इलाज शिवहर सदर अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, किसान गौरीशंकर सिंह अन्य ग्रामीणों के साथ अपने खेत में गेहूं की फसल देखने गए थे। इसी दौरान जंगल की ओर से आए उग्र गीदड़ों के एक झुंड ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। गीदड़ों के इस हमले में किसान बुरी तरह जख्मी हो गए। चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में खाद का छिड़काव कर रहे अन्य किसान और ग्रामीण मौके पर दौड़े। बचाव के दौरान गीदड़ों ने अन्य लोगों पर भी हमला करने की कोशिश की, जिसमें कुछ और लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं।

इस संकट की घड़ी में ग्रामीणों ने अदम्य साहस का परिचय दिया। राकेश कुमार, विकास कुमार, सुशील कुमार सिंह और गोपाल कुमार सहित युवाओं की टोली ने शोर मचाते हुए और साहस दिखाते हुए गीदड़ों को वहां से खदेड़ा। यदि ग्रामीण समय पर नहीं पहुंचते तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। ग्रामीणों ने घायल किसानों को लहूलुहान हालत में वहां से निकाला और तुरंत एम्बुलेंस व निजी वाहनों के जरिए शिवहर सदर अस्पताल पहुँचाया।

घायल किसान गौरीशंकर सिंह ने अस्पताल में बताया कि हमला इतना अचानक था कि उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला। वहीं, बचाव करने वाले ग्रामीण राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वे पास के खेत में काम कर रहे थे, तभी बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर वे लोग भागे। वहां देखा कि गीदड़ किसानों को बुरी तरह काट रहे थे, जिसके बाद सभी ने एकजुट होकर हमलावर जानवरों को भगाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इलाके में जंगली जानवरों का खतरा बढ़ गया है, जिससे खेती-किसानी करना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाई जाए और घायल किसानों को समुचित मुआवजा व सहायता प्रदान की जाए। फिलहाल सदर अस्पताल के डॉक्टर घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

मनोज की रिपोर्ट