Bihar Crime News : शिवहर में सीएसपी संचालक से बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे 4.85 लाख रुपए, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar Crime News : शिवहर में बेख़ौफ़ अपरधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 4.85 लाख रुपए लूट लिए. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है....पढ़िए आगे

SHEOHAR : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के लालगढ़ गोवास पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 4.85 लाख रूपये लूट लिया है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना के सम्बन्ध में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार की शाम कहतरवा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच से 4 लाख 85 हजार रुपए निकासी कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने पैसा लूट लिया। इसके बाद देल्हो मोतिहारी की तरफ फरार हो गया है।
बताया जाता है कि लालगढ़ गोवास गांव निवासी अर्जुन पासवान लालगढ़ चौक पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सीएसपी चलाता है। जो आज कहतरवा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच से 4 लाख 85 हजार रुपए निकासी कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान एक अपाचे पर सवार 3 अपराधियों ने पिस्टल के बल पर पैसा लूटकर देल्हो की तरफ फरार हो गए। घटना के सूचना पर एसडीपीओ सुशील कुमार थाना अध्यक्ष सहित पुलिस बल पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
शिवहर से मनोज की रिपोर्ट