Bihar Election 2025 : शिवहर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में गरज रहे ‘राणाजी’, किसी को ओवैसी तो किसीको बीजेपी ने दिया टिकट

SHEOHAR : शिवहर लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों में इस बार राणा नाम की गूंज सुनाई दे रहा है। इस बार के विधानसभा चुनाव में बेलसंड, ढाका और मधुबन विधानसभा से तीन राणा चुनावी मैदान में उतरे है। देखना दिलचस्प होगा की तीनो राणा जी में जनता किसको ताज पहनाती है। ढाका विधानसभा से एआइएमआइएम के उम्मीदवार के रूप मे शिवहर के पूर्व सांसद स्वर्गीय सीताराम सिंह के पुत्र राणा रंजीत सिंह चुनाव मैदान मे है।
राजपूत होते हुए ओवेसी और अल्पसंख्यक समाज अच्छी पकड़ है। बता दे की राणा रणजीत पिछला लोकसभा का चुनाव ओवैसी की पार्टी से लड़ चुके हैं। वही उनके बड़े भाई राणा रणधीर सिंह मधुबन से निवर्तमान विधायक हैं जिनको इस बार भी बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
वहीँ बेलसंड विधानसभा से राणा रणधीर सिंह चौहान जदयू से बागी होकर बसपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं और लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं।
पूर्व में उनकी पत्नी तीन बार बेलसंड से विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। ऐसे में तीनो विधानसभा मे राणा नाम की गूंज क्षेत्र में सुनाई दे रहीं है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि तीनो राणा के पास पार्टी के अलावा अपना मजबूत वोट बैंक भी है। जो अपने दम पर चुनाव का माहौल बदल सकते है। देखना है कि जनता किस किस राणा को विधायक बनाती है।
शिवहर से मनोज की रिपोर्ट