जदयू के वरिष्ठ नेता प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, टिकट बंटवारे में अनदेखी का आरोप

Sheohar : जदयू के वरिष्ठ नेता प्रदेश महासचिव और बेतिया जिला के प्रभारी राणा रंधीर सिंह चौहान ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है। टिकट वितरण में उपेक्षा और कार्यकर्ताओं की अनदेखी से नाराज़ राणा रंधीर सिंह चौहान का यह कदम पार्टी के भीतर बड़ा झटका माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि “स्वाभिमान किसी पद या टिकट से बड़ा होता है। मैंने हमेशा कार्यकर्ताओं की आवाज़ को प्राथमिकता दी है, और आगे भी जनता के हित में काम करता रहूंगा। समता पार्टी काल से ही लगातार जुड़ा रहा हूं.
उनके इस्तीफे से कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल है और राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है. श्री चौहान शिवहर और सीतामढ़ी जिले मे जदयू के मजबूत स्तंभ थे. पूर्व ज़ब पार्टी मांझी प्रकरण मे भीतरघात हों रहा था बखूबी से नीतीश कुमार के साथ थे.
गौरतलब है कि उनकी पत्नी सुनीता सिंह चौहान तीन बार बेलसंड की विधायक रहीं हैं. श्री चौहान जदयू क़ो छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया है और बेलसंड से चुनावी मैदान मे उतरेंगे. बेलसंड सीट लोजपा आर के कोटे मे चली गई है. जिसके कारण ऐसी स्थिति हुआ है.
शिवहर से मनोज कुमार