Bihar Vigilance action: बिहार में रिश्वतखोरी पर फिर चोट! शिवहर में राजस्व कर्मचारी 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
Bihar Vigilance action: शिवहर जिले में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुरनहिया अंचल के राजस्व कर्मचारी रामकृत महतो 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
Bihar Vigilance action: बिहार में लगातार घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला शिवहर जिले से सामने आया है, जहां निगरानी विभाग (विजिलेंस) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुरनहिया अंचल के राजस्व कर्मचारी रामकृत महतो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी राजस्व कर्मचारी दाखिल–खारिज के कार्य के एवज में फरियादी से घूस की मांग कर रहा था। पीड़ित द्वारा निगरानी विभाग से शिकायत किए जाने के बाद टीम ने पूरी योजना के तहत ट्रैप बिछाया और रिश्वत लेते समय आरोपी को पकड़ लिया।
राजस्व विभाग में हड़कंप
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सीतामढ़ी जिला मुख्यालय के डुमरा स्थित राजस्व कर्मचारी के डेरा पर की गई। गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। लगातार हो रही निगरानी की छापेमारी के बावजूद रिश्वतखोरी के मामलों का सामने आना सरकारी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।वही DM प्रतिभा रानी नें मामले की पुस्टि की है.
शिवहर से मनोज कुमार