Campus Placement: एक ही कंपनी में 52 छात्रों का हुआ चयन, बिहार के इस कॉलेज के छात्रों को मिला लाखों का पैकेज

Campus Placement: शिवहर पॉलिटेक्निक के 52 छात्रों को लाखों का पैकेज मिला है। इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों का चयन एसकेएच मेटल्स में हुआ है।

campus placement

बिहार के पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवहर के छात्रों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। कॉलेज के 52 छात्रों को एक ही कंपनी में बेहतरीन प्लेसमेंट मिला है। यह उपलब्धि छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे कॉलेज के लिए गौरव की बात है। इससे पहले भी इस संस्थान के कई छात्रों को पढ़ाई के दौरान ही जॉब ऑफर मिल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, एसकेएच मेटल्स कंपनी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवहर के 52 छात्रों को जॉब का मौका दिया है। इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में कंपनी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 33, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 15 और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 4 छात्रों का चयन किया है। प्लेसमेंट की यह खबर कॉलेज के लिए बेहद खुशी की बात है और इससे संस्थान की प्रतिष्ठा और बढ़ गई है।


लाखों के पैकेज पर मिली नौकरी

कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, चयनित छात्रों को 3.60 लाख रुपये सालाना पैकेज पर जॉब दी गई है। यह न केवल छात्रों की कड़ी मेहनत का नतीजा है, बल्कि कॉलेज के बेहतरीन प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सपोर्ट का भी प्रमाण है। इससे पहले भी कॉलेज के कई छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट मिल चुका है, जिसमें कृष्णा मारुति, टाटा पैसेंजर और बैंको प्रोडक्ट्स इंडिया जैसी नामी कंपनियां शामिल हैं।


कोर्स पूरा होने से पहले ही नौकरी

पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवहर के प्राचार्य डॉ. दिवाकर भगत ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज के लिए यह गर्व की बात है कि उनके छात्रों को पढ़ाई के दौरान ही बेहतरीन प्लेसमेंट मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कई छात्रों को कोर्स पूरा होने से पहले ही दो कंपनियों से ऑफर मिल चुका है। कॉलेज के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. प्रशांत कुमार ने कहा कि यह छात्रों की कड़ी मेहनत और संस्थान की बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था का नतीजा है कि वे प्लेसमेंट में नए कीर्तिमान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी कॉलेज छात्रों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।

NIHER


शिवहर पॉलिटेक्निक कॉलेज की बढ़ती प्रतिष्ठा

यह पहली बार नहीं है जब शिवहर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने प्लेसमेंट में बड़ी सफलता हासिल की है। अब तक इस कॉलेज के 100 से अधिक छात्रों को पढ़ाई के दौरान ही नामी कंपनियों में नौकरी मिल चुकी है। कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड हर साल बेहतर होता जा रहा है, जिससे बिहार के प्रमुख तकनीकी शिक्षण संस्थानों में इसकी मजबूत पहचान बन रही है।

Nsmch
Editor's Picks