Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : शिवहर जदयू में बवाल ! डॉ. श्वेता को टिकट देने पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराज़गी, सीतामढ़ी सांसद पर लगाये गंभीर आरोप

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : शिवहर जदयू में बवाल ! डॉ. श्

SHEOHAR : शिवहर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी के रूप में सीतामढ़ी की डॉ. श्वेता के नाम की घोषणा होते ही जिले की राजनीति में भूचाल आ गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं में भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। जदयू के स्थानीय नेताओं ने पार्टी नेतृत्व पर शिवहर की अनदेखी करने का आरोप लगाया है और कहा है कि बाहरी उम्मीदवार को थोपना शिवहर की जनता के साथ अन्याय है।

कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

घोषणा के बाद जदयू कार्यालय परिसर और जिले के कई इलाकों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। “शिवहर का हक़ शिवहर को दो” और “बाहरी उम्मीदवार वापस लो” जैसे नारों से इलाका गूंज उठा। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि टिकट देने में स्थानीय नेताओं की राय नहीं ली गई और पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मो. सरफुद्दीन को नजरअंदाज कर दिया गया।

सांसद पर पैसे लेकर टिकट दिलाने का आरोप

कुछ कार्यकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीतामढ़ी सांसद ने “पैसे लेकर टिकट दिलवाया” है। उनका कहना है कि यह निर्णय राजनीतिक योग्यता के बजाय आर्थिक लेनदेन के आधार पर हुआ है, जिससे शिवहर के जदयू कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट गया है।

सरफुद्दीन को उम्मीदवार बनाने की मांग

कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि पूर्व विधायक मो. सरफुद्दीन को दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाया गया, तो वे सामूहिक इस्तीफा देंगे और आने वाले चुनाव में जदयू के खिलाफ खुला मोर्चा खोल देंगे। जदयू की ब्लॉक और पंचायत इकाइयों के कई पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है।

पार्टी नेतृत्व पर सवाल

पार्टी के अंदर उठते विरोध के स्वर अब खुलकर सामने आने लगे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि शिवहर के विकास में वर्षों से जुटे स्थानीय नेता को दरकिनार कर बाहरी उम्मीदवार को लाना न केवल लोकल अस्मिता पर चोट है, बल्कि यह चुनावी दृष्टि से भी नुकसानदायक साबित होगा।

आगामी रणनीति पर संशय

अब देखने वाली बात यह होगी कि जदयू नेतृत्व इस बगावत को कैसे संभालता है। अगर जल्द ही स्थिति नहीं संभाली गई, तो पार्टी को शिवहर में संगठनात्मक नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह बगावत शिवहर विधानसभा चुनाव 2025 के समीकरण पूरी तरह बदल सकती है।

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट