SHEOHAR : जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तीया गांव से सटे बागमती नदी में लखराव के लिए जलबोझी के दौरान दो युवकों की मौत गहरे पानी में डूब जाने से हो गई है। मृतक युवक की पहचान शिवहर थाना के बिसाही गांव के चूमचून कुमार और बिपुल कुमार के रूप में की गई है। दोनों का शव काफ़ी प्रयास के बाद मिला है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह दोनों युवक दोपहर में काफ़ी संख्या में लोगों के साथ नदी मे पूजा के लिए जलबोझी करने आये थे। इसी दौरान दो युवक गहरे पानी मे चले गए. जिससे दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए शिवहर सदर अस्पताल भेजा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही अंचलधिकारी और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। वहीं मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया है। SDM अविनाश कुणाल ने बताया की दोनों युवक के गहरे पानी मे जाने से मौत हो गई है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार में चीख पुकार की स्थिति मची हुई है। नदी किनारे काफ़ी संख्या में लोग पहुंच चुके है। बता दे की उक्त जगह पर कई लोगों की पूर्व मे डूबने से मौत हो गई है।
शिवहर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट