Bihar News: मोतिहारी के अरेराज स्थित प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अन्नकूट का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान सोमेश्वरनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया और 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था, जो एक अद्भुत नजारा पेश कर रहा था। हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरि ने बताया कि अन्नकूट के दिन 56 भोग लगाने की परंपरा सदियों पुरानी है। मान्यता है कि इस दिन भगवान को 56 प्रकार के व्यंजन चढ़ाने से घर में हमेशा अन्न की भरमार रहती है।
यह मंदिर पुत्र प्राप्ति के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है।मान्यता है कि मंदिर के कुंड के जल से स्नान करने से कुष्ठ जैसे असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं। इस मंदिर का उल्लेख कई धार्मिक ग्रंथों में मिलता है।हर साल अन्नकूट महोत्सव के दौरान भगवान शिव को 56 प्रकार के भोग लगाए जाते हैं।अन्नकूट के अवसर पर 56 भोग लगाने की परंपरा है। मान्यता है कि इससे भक्तों के घर में अन्न की कमी नहीं होती है।
सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर पुत्र प्राप्ति के लिए प्रसिद्ध है। यहां देश और नेपाल से बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं।पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरि के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भारत और नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और मंगलकामनाएं मांगी।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार