बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Hanuman ji Puja: मंगलवार को बजरंगबली के इन मंत्रों का करें जाप , हनुमान जी करेंगे सारी बाधाएं दूर

आप किसी प्रकार के भय का सामना कर रहे हैं या आपकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है, तो मंगलवार के दिन बजरंगबली की आराधना अवश्य करें। साथ ही, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

Hanuman ji Puja
हनुमान जी की पूजा - फोटो : hiresh Kumar


Hanuman ji Puja: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा और अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी की आराधना करने से सभी विघ्न दूर होते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त होती है।मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना भी लाभकारी माना जाता है। यदि आप किसी प्रकार के भय का सामना कर रहे हैं या आपकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है, तो मंगलवार के दिन बजरंगबली की आराधना अवश्य करें। साथ ही, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन आपको हनुमान जी के 'ऊँ हं हनुमते नमः'  मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए। 

अगर आपके दांपत्य रिश्ते खटपट ळुरु हो गई है और उसे दूर करना चाहते हैं तो  मंगलवार के दिन स्नान आदि के बाद एक मिट्टी का दीपक लेकर, उसमें चमेली का तेल भरिये और एक लाल रंग की बत्ती के साथ दीपक को हनुमान जी के मंदिर ले जाकर जलाइए। अगर घर से बाहर मंदिर में नहीं जा सकते तो घर में ही हनुमान जी की तस्वीर के आगे वो दीपक जलाइए। भगवान के आगे दीपक जलाते समय अगर दोनों दंपति मौजूद हो तो और भी श्रेष्ठ है वरना स्वयं ही दीपक जला दें। इसके साथ ही दीपक जलाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।

यदि आपको नई नौकरी प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है या आप इंटरव्यू में सफल हो गए हैं, लेकिन आपकी ज्वॉइनिंग में समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं, तो मंगलवार के दिन पीले नमकीन चावल तैयार करें। चावल में हल्दी और नमक डालकर अच्छे से पकाने के बाद, मां सरस्वती को भोग अर्पित करें और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए देवी मां से प्रार्थना करें।

यदि आप कर्ज के बोझ से दबे हैं और छुटकारा चाहते हैं तो  मंगलवार के दिन स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके पश्चात, घर के किसी उपयुक्त स्थान पर आसन बिछाकर दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं। आसन पर बैठने के बाद श्री हनुमान का ध्यान करते हुए ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। इसके अतिरिक्त, यदि आप मंगलवार के दिन अपने कर्ज की एक किश्त या एक रुपया भी लेनदार को चुकाते हैं, तो आपका शेष कर्ज भी शीघ्रता से चुक जाएगा।

यदि आपको किसी कार्य को संपन्न करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और वह कार्य पूरा नहीं हो रहा है, तो मंगलवार के दिन एक मौली, जिसे कलावा भी कहा जाता है, लेकर हनुमान जी के मंदिर जाएं। वहां जाकर उस मौली को हनुमान जी के चरणों में रख दें। इसके बाद भगवान के चरणों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर टीका लगाएं। फिर वहां रखी मौली में से एक लंबा धागा निकालकर अपने हाथ की कलाई में बांध लें और शेष मौली को मंदिर में ही छोड़ दें।

Editor's Picks