Guru Gobind Singh Prakash Purab 2025: "जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल" के जयकारों से पटना साहिब गूंज उठा है। सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश पर्व का शुभारंभ शनिवार को धूमधाम से हुआ। प्रभात फेरी और नगर कीर्तन के साथ इस तीन दिवसीय उत्सव में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष, जगजोत सिंह ने बताया कि इस वर्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे पटना साहिब आ सकते हैं।
शनिवार से ही पटना साहिब में श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से हजारों सिख श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। प्रबंधन कमेटी ने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बाल लीला गुरुद्वारा, कंगन घाट, मुख्य गुरुद्वारा पटना साहिब और अतिथिशाला सहित कई स्थानों पर व्यवस्था की है।