BIHAR CRICKET NEWS - उतर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक़ स्टेडियम में होगा मुकाबला

BIHAR CRICKET NEWS - रणजी ट्रॉफी में बिहार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच खेलने के लिए यूपी की टीम पटना पहुंच गई है। मोइनुल हक स्टेडियम में होनेवाले मैच में यूपी की टीम में कई स्टार खिलाड़ी शिवम मावी और आर्यन जुरेल जैसे नाम भी शामिल हैं।

BIHAR CRICKET NEWS - उतर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची

PATNA - BCA पटना, 20 जनवरी 2025: रणजी ट्रॉफी के आगामी मैच के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी। उत्तर प्रदेश की टीम आज देर शाम पटना पहुंच गई है। यह बहुप्रतीक्षित मैच मोईनुल हक़ स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें 21 और 22 जनवरी को अभ्यास करती नज़र आएंगी, उसके बाद बिहार बनाम उतर प्रदेश का मुकाबला 23 जनवरी से इसी मैदान पर खेला जायेगा।

बिहार टीम ने हाल के सत्र में प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीमों को कड़ी चुनौती दी है। कप्तान और कोच का कहना है कि टीम ने रणनीतिक तौर पर अभ्यास किया है और घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।  

इस मैच के लिए उतर प्रदेश टीम की तरफ से आर्यन जुरेल(कप्तान), शिवम मावी, सौरभ कुमार, प्रियम गर्ग जैसे खिलाड़ियों के अलावा कुछ और भी नामचिन्ह खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं । UP टीम की तरफ से मुख्य कोच के रूप में सुनील जोशी (पूर्व इंडियन प्लेयर ), और डायरेक्ट ज्ञानेंद्र पाण्डेय (पूर्व इंडियन प्लेयर) अपनी टीम के साथ ही पटना पहुंच चुके हैं।

Nsmch

उत्तर प्रदेश की टीम का एयर पोर्ट पर भव्य स्वागत के लिए मौके पर बिहार सरकार की तरफ से उप सचिव नीलेश कुमार, BCA लाइज़नर अधिकारी रूपक कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।  बिहार टीम भी अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के लिए उत्साहित और आत्मविश्वास से भरी हुई है। दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी तैयारी के साथ 23 जनवरी को मैदान में उतरेंगी। 

मैच की जानकारी  

स्थान: मोईनुल हक़ स्टेडियम, पटना  

 तारीख: 23 जनवरी 2025 से  

 समय: सुबह 9:00 बजे से