NALANDA : 11 नवंबर से बिहार महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्राफी का आगाज होने जा रहा है। मैच को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मैच का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा। राजगीर खेल अकादमी परिसर के हॉकी मैदान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत सहित एशिया की छह टीम भाग ले रही है।
मैच के पहले भारतीय हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सलीम टेटे ने कहा कि टीम इंडिया टूर्नामेंट को लेकर पूरी तरह से तैयार है। हॉकी मैच को लेकर बिहार सरकार के द्वारा भव्य स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। हम इसको लेकर बिहार सरकार, हॉकी इंडिया और टीम इंडिया को धन्यवाद देते हैं। खेल के पहले जो भी कमियां थी उसको लेकर खिलाड़ियों से वार्तालाप किया गया।
उन्होंने कहा की भारतीय टीम टूर्नामेंट को लेकर लगातार पसीना बहा रही है। प्रत्येक मैच को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। यह टूर्नामेंट आने वाले विश्व कप की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। उनकी कोशिश होगी कि इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे। प्रत्येक मैच पर टीम अपना ध्यान केंद्रित कर रही है, रिजल्ट पर नहीं। टीम में यंग खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जो की आने वाले 2026 के विश्व कप के लिए जिम्मेवार खिलाड़ी हैं।
नालंदा से राज की रिपोर्ट