सिमराही में अतिक्रमण हटाने को लेकर दूसरे दिन भी चला प्रशासन का डंडा

सिमराही में अतिक्रमण हटाने को लेकर दूसरे दिन भी चला प्रशासन

Supaul - जिले के सिमराही नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान नगर पंचायत  कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली, राघोपुर अंचल की सीओ रश्मि प्रिया, तथा राघोपुर थाना पुलिस के पदाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ अभियान में मौजूद रहे।

शनिवार सुबह प्रशासनिक टीम सबसे पहले राघोपुर बाजार पोस्टऑफिस रोड पहुंची, जहां कुछ रैयतों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध भी किया। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और अंचल अमीन की मौजूदगी में सड़क की चौड़ाई की मापी कराई गई। मापी के आधार पर सड़क पर किए गए स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया। 

पोस्ट ऑफिस रोड के बाद प्रशासनिक टीम सिमराही बाजार स्थित जोपी चौक पहुंची। वहां से पश्चिम दिशा में एनएच-27 के दोनों किनारों पर किए गए अतिक्रमणों को खाली कराया गया। दुकानों के आगे फैले अस्थायी ढांचे, पटरे, अवैध शेड और सामानों को हटाने में प्रशासन पूरी सख्ती के साथ जुटा रहा। सीओ रश्मि प्रिया ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क के संकीर्ण होने और अतिक्रमण के कारण हर दिन जाम की समस्या रहती थी, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। 

अतिक्रमण हटने से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को राहत मिलेगी। नगर कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी दुकानदार या व्यक्ति दुबारा अतिक्रमण करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ जुर्माने से लेकर अन्य सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाजारों में साफ-सफाई और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र