Bihar News: बिहार के सुपौल से बीते कुछ दिन पहले एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। जहां एक पति ने खुदकुशी कर ली थी। बताया जा रहा था कि अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ खुश रहने के लिए पति ने अपनी जान दे दी थी वहीं अब इस मामले में एक और हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। जानकारी अनुसार पति ने अपनी पत्नी के सामने ही खुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि जब पति ने खुदकुशी की तब उसकी पत्नी उसी के कमरे में उसके सामने बैठी थी। मृतक के परिजनों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कुमोद की मौत मामले में बड़ा खुलासा
दरअसल, त्रिवेणीगंज के महेशुआ निवासी कुमोद कुमार की मौत के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुमोद ने अपनी पत्नी चंदा के सामने बंद कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुमोद के पिता के अनुसार घटना के वक्त उसकी पत्नी चंदा कमरे में मौजूद थी। यह घटना लतौना स्थित किराये के मकान में हुई जहां कुमोद रहता था।
सुसाइड नोट में किए बड़े खुलासे
पुलिस को कुमोद की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या की वजह बताई। पत्र में लिखा था- "माय डियर वाइफ चंदा, मैंने तुमसे बहुत प्यार किया, लेकिन किसी अन्य लड़के ने तुम्हें बहकाकर कुछ खिलाकर अपने वश में कर लिया है। उस लड़के का नाम मनेबुल हायात है, जिसका घर महेशुआ, मधेपुरा जिले में है। तुम उसके साथ जाना चाहती हो तो मुझे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन मैं तुम्हें भूल नहीं पा रहा। इसी कारण मैं 5 मार्च 2025 को आत्महत्या कर रहा हूं।"
आप जहां रहो खुश रहो
पत्र में आगे लिखा था- "मैं चाहता हूं कि तुम जहां भी रहो, खुश रहो। मैं ईश्वर से तुम्हारी खुशहाली की दुआ करता हूं। प्रशासन से मेरी विनती है कि मेरी पत्नी चंदा को किसी तरह की परेशान न किया जाए। अगर कभी किसी समस्या में पड़ो, तो मुझे जरूर याद करना। अलविदा, चंदा! मैं तुम्हारी खुशी के लिए हमेशा के लिए जा रहा हूं।" कुमोद ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि राम कुमार नामक व्यक्ति के पास उसके 35,000 रुपये बकाया हैं, जिसे चंदा को मिल जाना चाहिए।
मौत के बाद पत्नी ने मचाया शोर
कुमोद की मौत के बाद चंदा ने कमरे के अंदर से शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला। स्थानीय लोग जब पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसी कारण कुमोद के परिजन उसकी पत्नी चंदा पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि चंदा की यह तीसरी शादी थी और उसका पहले से किसी और के साथ संबंध था। हालांकि, चंदा का कहना है कि घटना के समय वह शौचालय में थी। जब वह कमरे में लौटी तो कुमोद फंदे से झूल चुका था।
पिता के आवेदन पर चंदा गिरफ्तार
मृतक कुमोद के पिता विष्णु देव यादव ने त्रिवेणीगंज थाने में चंदा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। इस बीच, पुलिस ने जांच के दौरान कुमोद की जेब से दो सुसाइड नोट बरामद किए। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने चंदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लव मैरिज से आत्महत्या तक की कहानी
कुमोद कुमार ने वर्ष 2019 में मधेपुरा जिले के महेशुआ निवासी 22 वर्षीय चंदा कुमारी से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों त्रिवेणीगंज नगर परिषद के लतौना वार्ड 18 में किराए के मकान में रह रहे थे। कुमोद पिपरा बाजार स्थित अपने बहनोई के आधार सेंटर में काम करता था। बताया जा रहा है कि पिछले तीन वर्षों से चंदा का अपने गांव के ही एक अन्य समुदाय के युवक से प्रेम संबंध था। इसी कारण वह कुमोद के साथ नहीं रहना चाहती थी, जिससे कुमोद मानसिक रूप से परेशान था। त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष के अनुसार, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह हत्या है या आत्महत्या, इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि सच सामने आ सके।