Bribe police officer - रिश्वत लेते दारोगा को विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार, केस में मदद के लिए मांगे थे पांच हजार रुपए

Bribe police officer - केस में मदद करने के एवज में रिश्वत की डिमांड करनेवाले सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस ने पैसे लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद थाने में हड़कंप मच गया

Bribe police officer -  रिश्वत लेते दारोगा को विजिलेंस टीम न
रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार।- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - जिले के महुआ थाना में तैनात पर सब इंस्पेक्टर मेघनाथ राम को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत छतवारा चौक के पास से सब इंस्पेक्टर मेघनाथ राम ने दामोदर सिंह से केस नंबर 409/25 दर्ज कांड में परिवादी दामोदर सिंह से ₹5000 रिश्वत ले रहे थे। तभी जाल बिछाए बैठे विजिलेंस की टीम ने दबोच लिया। 

मेघनाथ राम ने परिवादी से केस में मदद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर थाना से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर छतवारा चौक के पास परिवादी को बुलाया था। और वही उसे रुपया ले रहा था। हालांकि इस संबंध में दामोदर सिंह के द्वारा विजलेंस की टीम को पहले ही शिकायत की गई थी। दामोदर सिंह रिश्वत देने में आनाकानी कर रहे थे। जिसको लेकर सब इंस्पेक्टर मेघनाथ राम के द्वारा केस में मदद नहीं की जा रही थी। इसी को लेकर परिवादी दामोदर सिंह ने पटना विजिलेंस की टीम से शिकायत की थी।

Nsmch

इस संबंध में निगरानी विभाग का डीएसपी ने बताया कि 409 /25 महुआ थाना में दर्ज कांड में केस में मदद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अनुसंधान सब इंपेक्टर मेघनाथ राम ने परिवादी दामोदर सिंह से थाना क्षेत्र अंतर्गत छतवारा चौक के पास 5 हजार रुपए ले रहे थे। तभी पकड़ा गया है, परिवादी दामोदर सिंह ने पहले ही निगरानी विभाग से शिकायत दर्ज कराई थी।

Report - rishav kumar