बिहार में 'बुलडोजर एक्शन' की वापसी, सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही गरजा बुलडोजर, कई अवैध निर्माण ध्वस्त

बिहार में नई सरकार के आने के बाद एक बार फिर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। आज सड़क पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन के बुलडोजर ने कुचल दिया.

बिहार में 'बुलडोजर एक्शन' की वापसी, सम्राट चौधरी के गृहमंत्र

Vaishali - बिहार में एनडीए की सरकार बनने और सम्राट चौधरी के गृहमंत्री (Home Minister) का पदभार संभालते ही कानून-व्यवस्था और अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा एक्शन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में प्रशासन का बुलडोजर जमकर गरजा। नगर परिषद ने सदर एसडीएम और पुलिस बल की मौजूदगी में शहर के कई प्रमुख इलाकों से अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया।

त्रिमूर्ति चौक से अवैध ऑटो स्टैंड और जौहरी बाजार साफ

 प्रशासन की टीम ने सबसे पहले शहर के व्यस्ततम त्रिमूर्ति चौक पर कार्रवाई की। यहां अवैध रूप से बनाए गए ऑटो स्टैंड के कार्यालय को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इसके साथ ही, जौहरी बाजार में दुकानदारों और स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी बुलडोजर चलाकर रास्ता साफ कराया गया।

जाम का कारण बना 'गोलंबर' टूटा, बालू मंडी भी हटाई गई

 हाजीपुर के रामाशीष चौक पर पटना जाने वाली सड़क की तरफ स्थित एक गोलंबर (Roundabout), जो आए दिन भीषण जाम का कारण बनता था, उसे प्रशासन ने तोड़कर हटा दिया। इसके अलावा, छपरा-पटना पथ पर अवैध रूप से चल रही बालू मंडी पर भी बुलडोजर चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद जेसीबी की मदद से उबड़-खाबड़ रास्ते को तुरंत दुरुस्त भी किया गया।

 प्रशासन का अल्टीमेटम: 'खुद हटा लें, वरना खैर नहीं'

 इस कार्रवाई के साथ ही प्रशासन ने शहर के सभी अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट अल्टीमेटम दिया है कि लोग स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो प्रशासन का बुलडोजर इसी तरह चलता रहेगा और जबरन अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिसका हर्जाना भी वसूला जा सकता है।

अतिक्रमणकारियों में हड़कंप 

हाजीपुर नगर परिषद और जिला प्रशासन की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से शहर के अतिक्रमणकारियों और भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। नए गृहमंत्री के कार्यभार संभालने के बाद दिखे इस सख्त तेवर ने साफ कर दिया है कि अब अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Report - Rishav kumar