Bihar School Closed: बिहार के इस जिले में फिर बंद हुआ स्कूल, 2 जनवरी तक बढ़ाई गई छुट्टी, डीएम का सख्त आदेश

Bihar School Closed:

स्कूल बंद
2 जनवरी तक बंद हुआ स्कूल - फोटो : social media

Bihar School Closed:  बिहार में लगातार बढ़ते ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाया जा रहा है। कई जिलों में स्कूल 4 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इसी कड़ी में सुपौल में भी छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। दरअसल, जिले में लगातार बढ़ती ठंड और अत्यधिक कम तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। जिला दंडाधिकारी सह डीएम सावन कुमार के आदेश पर जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

2 जनवरी तक बंद रहेगी स्कूल 

आदेश के अनुसार, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा 8 तक की पढ़ाई 30 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक पूरी तरह बंद रहेगी। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

डीएम ने छुट्टियों को बढ़ाया 

प्रशासन ने निर्देश दिया है कि आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसकी जानकारी सभी संबंधित विभागों, विद्यालय प्रबंधन, आंगनबाड़ी कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है। जिला दंडाधिकारी के हस्ताक्षर और न्यायालय की मुहर के साथ यह आदेश 29 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था, जो 30 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। वहीं जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सतर्कता बरतें और आवश्यक सावधानियां अपनाएं।

बारिश की चेतावनी 

मौसम विभाग ने मंगलवार को पटना समेत राज्य के 29 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे दिन और रात में ठिठुरन और बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, 3 जनवरी तक कोहरे और कोल्ड-डे से राहत मिलने की संभावना कम है। वहीं 2 और 3 जनवरी के बीच कुछ जिलों में हल्की बारिश के भी आसार बन रहे हैं। वहीं राजधानी पटना में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रह सकती है। न्यूनतम तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।

सुपौल से विनय कुमार मिश्र की रिपोर्ट