Bihar Education news - बिना ड्रेस स्कूल आए बच्चों को देख भड़के डीईओ, गंदगी और अव्यवस्था पर एचएम को लगाई फटकार, कार्रवाई की चेतावनी

Bihar Education news - DEO के औचक निरीक्षण से स्कूलों में हड़कंप मच गया है। निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में बच्चे बिना ड्रेस के मिले, तो कहीं साफ-सफाई नदारद थी। जिसके बाद वह भड़क गए और स्कूल के शिक्षकों को फटकार लगाई।

Bihar Education news - बिना ड्रेस स्कूल आए बच्चों को देख भड़

Supaul : सुपौल जिले में सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था और आधारभूत संरचना को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) संग्राम सिंह ने पिपरा प्रखंड के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति, ड्रेस कोड और साफ-सफाई में भारी लापरवाही देखकर डीईओ ने नाराजगी जताई और संबंधित हेडमास्टर (HM) को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

प्राथमिक विद्यालय कोरियानी में मिलीं कई खामियां

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय कोरियानी में स्थिति काफी दयनीय मिली। यहां अधिकतर बच्चे बिना स्कूल ड्रेस (गणवेश) के पाए गए। स्कूल परिसर में चापाकल के आसपास गंदगी का अंबार था, जिससे साफ-सफाई के प्रति लापरवाही उजागर हुई। इसके अलावा, मिड-डे मील (MDM) भी तय समय पर तैयार नहीं मिला।

एचएम नहीं दे सके संतोषजनक जवाब 

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, तुलापट्टी के निरीक्षण में डीईओ ने पाया कि स्कूल के प्री-फैब क्लास की छत और दीवारें क्षतिग्रस्त हैं। जब इस अव्यवस्था और रखरखाव के बारे में एचएम से सवाल किया गया, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर डीईओ ने उन्हें सख्त हिदायत दी।

रामनगर में खाना अच्छा, लेकिन इंतजाम अधूरे 

मध्य विद्यालय रामनगर में डीईओ ने एमडीएम (MDM) की गुणवत्ता को सही पाया, लेकिन बच्चों के खाना खाने के तरीके पर आपत्ति जताई। बच्चे दरी पर बैठने के बजाय इधर-उधर बैठकर भोजन कर रहे थे। डीईओ ने एचएम को निर्देश दिया कि बच्चों के बैठने के लिए दरी की कमी को तुरंत दूर किया जाए।

कम उपस्थिति बनी चुनौती 

निरीक्षण के बाद डीईओ संग्राम सिंह ने कहा कि स्कूलों में नामांकित छात्रों की तुलना में उपस्थिति कम होना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा, "सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन और मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। शिक्षकों को बेहतर माहौल बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी।"

उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (BEO) को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन स्कूलों का निरीक्षण और अनुश्रवण करें। डीईओ ने साफ लफ्जों में कहा कि विभागीय आदेशों की अनदेखी करने वाले एचएम और शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विनय कुमार मिश्र की रिपोर्ट