N4N डेस्क: किसी ने बड़ा खूब कहा है इश्क करोगे तो दर्द मिलेगा और ये दर्द ही जान ले लेता है. इस कहावत शत प्रतिशत सही साबित हुआ है बिहार के सुपौल जिले में जहाँ एक युवक ने अपनी पत्नी अपने प्रेमी संग खुश रहे इस खातिर अपनी जान दे दी और सुसाइड नोट में जो लिखा उसे पढ़कर पुलिसवालों की आंखें नम हो गईं.
दरअसल यह सन्न करने वाली वारदात बिहार के सुपौल जिले की है. जहाँ पुलिस को दोपहर एक कॉल के जारी खबर मिली की एक युवक ने सुसाइड कर लिया है.पुलिस दस्ता मौके पर पहुचा.मृतक की पहचान बाइस वर्षीय कुमुद यादव के रूप में की गई. उसकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया तो मौत की वजह लगभग स्पष्ट हो गई. दरअसल मकतुल ने पत्नी के किसी और लड़के से प्रेम संबंध की बात लिखी थी.
बेवफा से बेइंतहां इश्क
कुमुद यादव सुपौल शहर के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में दो साल से किराए के मकान में अपनी पत्नी चंदा यादव के साथ रहता था. कुमुद ने चन्दा यादव मधेपुरा जिले के महेशुआ पंचायत के रानीपट्टी निवासी अरुण यादव की पुत्री से साल 2019 में प्रेम विवाह किया था. बुधवार की दोपहर कुमुद को अपनी पत्नी चंदा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद वह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. चंदा के शोर करने पर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी कुमुद की मौत हो चुकी थी.
सुसाइड नोट के आखरी शब्द
मिली सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मकतुल की जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें पत्नी के किसी और लड़के से प्रेम संबंध की बात बताई गई है. जिससे पत्नी की बेवफाई की बात और मकतुल के उससे बेइंतहां इश्क होने की जानकारी मिली है. यह उसके सुसाइड नोट से भी बयां होता है. अपने आखरी शब्दों में कुमुद ने लिखा है कि... चंदा मैं आपसे बहुत प्यार किया था. आज भी करता हूं और आगे भी करता रहूंगा. लेकिन आपको किसी लड़के ने बहकावे में ले लिया है. इसलिए आपका मन मुझसे भर गया है. जानता हूं आप उसके बिना नहीं रह सकतीं. इसलिए मैं आपको आजाद करता हूं. आप उसके साथ खुश रहना. मुझे उस लड़के से कोई परेशानी नहीं है. बस मैं खुदकुशी कर रहा हूं. I Love You चंदा.
पत्नी से की हुई पूछताछ
परिजनों ने बताया कि इससे पहले चंदा यादव दो शादी पहले भी कर चुकी थी. दोनों की कोई संतान नहीं है. कुमुद की मां का निधन बचपन में ही हो गया था. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पति-पत्नी के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. वही घटना के बाबत थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि बरामद सुसाइट नोट को लेकर छानबीन की जा रही है, मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.