LATEST NEWS

Supaul Pipra Rail Line: सुपौल से पिपरा तक दौड़ेगी रेल, अप्रैल 2025 तक बजेगी ट्रेन की सिटी,20 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

सुपौल से पिपरा के बीच रेललाइन का उद्घाटन अप्रैल के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। इस उद्घाटन रेल मंत्री करेंगेे।

Supaul Pipra Rail Line
अप्रैल के पहले सप्ताह में सुपौल-पिपरा के बीच दौड़ेगी ट्रेन- फोटो : social Media

Supaul Pipra Rail Line:  सुपौल-अररिया रेललाइन का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। विभाग ने 31 मार्च तक सुपौल से पिपरा और जून के अंत तक पिपरा से त्रिवेणीगंज के बीच कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को संपन्न करने के लिए ट्रैक बिछाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।सुपौल से पिपरा के बीच रेललाइन का उद्घाटन अप्रैल के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। इस उद्घाटन  रेल मंत्री करेंगेे। इसके साथ ही, सुपौल-पिपरा के बीच ट्रेन का परिचालन भी शुरू किया जाएगा। यह जानकारी स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामैत द्वारा दी गई है, जिन्होंने बताया कि सुपौल-अररिया रेललाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे 31 मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

त्रिवेणीगंज तक रेललाइन का काम जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। यदि पिपरा और त्रिवेणीगंज के बीच पुल का निर्माण समय पर हो जाता है, तो ट्रेनें 31 मार्च 2025 से ही त्रिवेणीगंज तक भी चलने लगेंगी। अन्यथा, यदि कोई देरी होती है, तो यह कार्य जून तक पूरा किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुपौल-पिपरा के बीच लगभग 21.07 किमी की दूरी में 51 छोटे और बड़े पुलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सुपौल-पिपरा के बीच ट्रैक बिछाने का कार्य भी काफी हद तक संपन्न हो चुका है। वहीं, पिपरा से त्रिवेणीगंज के बीच पुलों का निर्माण कार्य जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जून तक सुपौल से त्रिवेणीगंज तक रेललाइन का कार्य पूरा हो जाएगा।

इस नई रेल सेवा से लगभग 20 लाख लोगों को लाभ होगा, जो सुपौल, पिपरा और अररिया जिले में रहते हैं। इससे यात्रा करना अधिक सुलभ होगा और लोगों को बस या अन्य परिवहन साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इसके अलावा, यह क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा 


Editor's Picks