Supaul-Pipra railway line: सुपौल-पिपरा रेलखंड पर इस दिन से शुरु होगा ट्रेनों का परिचालन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

Supaul-Pipra railway line: सुपौल-पिपरा रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन का इंतजार खत्म होने वाला है। इस दिन से इस रेलखंड पर ट्रेन दौड़ेंगी। पढ़िए आगे....

Supaul-Pipra railway line
Supaul-Pipra railway line- फोटो : social media

Supaul-Pipra railway line: बिहार में सुपौल-पिपरा रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। जल्द ही सुपौल-पिपरा रेलखंड का परिचालन शुरु होने वाला है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान को बिहार के लोगों को कई सौगात देंगे। जिसमें से एक सुपौल-पिपरा रेलखंड भी है। 

24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

बता दें कि, सुपौल-पिपरा नवनिर्मित रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की शुरुआत की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस 22 किलोमीटर लंबे रेलखंड का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसकी जानकारी स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामत ने दी है।

एक जोड़ी ट्रेन करेगी अप-डाउन

हालांकि अभी तक रेलवे द्वारा ट्रेन परिचालन की समय-सारिणी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रेल प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुट गया है। मिली जानकारी के अनुसार, एक जोड़ी ट्रेन सुपौल से पिपरा के बीच चलाई जाएगी जो प्रतिदिन अप-डाउन करेगी। इस नए रेल मार्ग से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। जिससे आवागमन आसान और सस्ता हो जाएगा।

Nsmch

जुलाई में होगा सुपौल से त्रिवेणीगंज तक ट्रेनों परिचालन

रेलवे सूत्रों के अनुसार, जुलाई महीने में सुपौल से त्रिवेणीगंज तक ट्रेन परिचालन शुरू करने की योजना है। पहले चरण में रेलवे त्रिवेणीगंज तक ट्रेन सेवा आरंभ करना चाहता था, लेकिन कार्य पूरा नहीं होने के कारण फिलहाल संचालन पिपरा तक ही सीमित रहेगा। रेलवे का दावा है कि जून के अंत तक त्रिवेणीगंज तक लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

24 अप्रैल का होगा शुभारंभ

पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि "24 अप्रैल को शुभारंभ की योजना है। निर्धारित समय पर परिचालन शुरू कराने को लेकर हम प्रयासरत हैं, हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।" इस रेलखंड से पिपरा का सीधा सहरसा से जुड़ाव भी सुनिश्चित हो जाएगा। जिससे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

ट्रायल सफल

गौरतलब है कि 29 मार्च को ईस्टर्न सर्किल के चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) सुबोमोय मित्रा ने इस खंड का निरीक्षण किया था। इसके बाद ट्रायल ट्रेन भी सफलतापूर्वक चलाई गई थी। इसी के साथ बैजनाथपुर-झाझा बायपास रेलखंड का कार्य भी तेजी से चल रहा है। यह नया छह किलोमीटर लंबा मार्ग बैजनाथपुर-अंदौली होते हुए झाझा तक जाएगा। जिससे दरभंगा जाने वाली ट्रेनों को अब सरायगढ़ में रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि संचालन भी अधिक सुगम हो जाएगा। झाझा और बैजनाथपुर में स्टेशन भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और झाझा की ओर से स्लिपर बिछाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।