विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद लाश ठिकाने लगाने की कोशिश, पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार, विवाहिता की मौत पर मायके और ससुराल पक्ष के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा
25 वर्षीय विवाहिता की रहस्यमयी मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जहाँ ससुराल पक्ष इसे बीमारी से हुई स्वाभाविक मौत बताकर आनन-फानन में दाह संस्कार की तैयारी में था, वहीं मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।
Supaul - छातापुर के डहरिया में सोमवार की रात अरुणा देवी (25 वर्ष) की मौत के बाद ससुराल वाले शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच पड़ोसियों ने मृतका के मायके वालों को खबर कर दी। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
हत्या बनाम बीमारी का दावा
मृतका के ससुराल पक्ष का कहना है कि अरुणा की मौत लंबी बीमारी के कारण हुई है। वहीं, मायके वालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। विवाद इस कदर बढ़ा कि मायके पक्ष के लोग मृतका के पति की जमीन-जायदाद बच्चों के नाम करने और पोस्टमार्टम कराने की जिद पर अड़ गए।
तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया
मृतका अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गई है। बच्चों के भविष्य और जमीन की मांग को लेकर घंटों गहमागहमी बनी रही। एसडीपीओ त्रिवेणीगंज और वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।
थानाध्यक्ष का बयान
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है। फिलहाल मामला पूरी तरह संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह हत्या है या स्वाभाविक मौत। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Report - vinay kumar mishra