हरियाणा से मंगाई गई मेकडॉवल और आईबी की 698 कार्टन अंग्रेजी शराब, पुलिस ने ट्रक सहित चालक को किया गिरफ्तार

Vaishali: सराय थाना की पुलिस ने मद्य निषेध इकाई पटना के गुप्त सूचना के आधार हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 मंसूरपुर के निकट से 698 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ एक हरियाणा के ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताया गया है। पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है।
गिरफ्तार किया गया तस्कर हरियाणा के रोहतक जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के सघी निवासी बलजीत के पुत्र संदीप बताया गया है। पुलिस ने बरामद शराब मेक डबल एवं इंपिरियल ब्लू कंपनी के 698 कार्टून करीब 6228.36 लीटर अंग्रेजी बताया गया है। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सदर टू एसडीपीओ गोपाल मंडल ने दी।
मुजफ्फरपुर में होनी थी डिलीवरी
उन्होंने कहा गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक अंग्रेजी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि चालक ने पूछताछ में बताया कि वह अंबाला शराब लेकर मुजफ्फरपुर के लिए निकला था। मोबाइल पर एक व्यक्ति उसे कहां जाना है। उसका लोकेशन शेयर करता उसी के आधार पर वह आगे की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान सराय थाना क्षेत्र से पुलिस में एक ट्रक शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया।
चालक, ट्रक मालिक पर केस
इस मामले में गिरफ्तार चालक, ट्रक मालिक एवं एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वैशाली पुलिस के द्वारा अवैध शराब के सेवन, निर्माण, ब्रिकी, भंडारण, परिवहन एवं शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सराय थाना पुलिस को मधनिषेध इकाई, पटना की टीम द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब को हाजीपुर से सराय के रास्ते मुजफ्फरपुर की ओर ले जाया जा रहा है।
जांच के दौरान हुई कार्रवाई
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना अध्यक्ष, सराय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हाजीपुर मुजफ्फरपुर रोड स्थित मंसूरपुर के पास सघन वाहन जांच लगाया गया। जांच के क्रम में हाजीपुर की ओर से एक ट्रक आता दिखाए जिसका चालक पुलिस जांच को देखकर ट्रक खड़ा करके भागने का प्रयास किया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़ाए व्यक्ति का नाम और पता पुछने पर संदीप पिता बलजीत, पिता संघी, थाना सदर, जिला-रोहतक हरियाणा बताया।पकड़ाये व्यक्ति एवं ट्रक की तलाशी के क्रम में व्यक्ति के पास से एक मोबाइल, एक ड्राईविंग लाईसेंस एवं आधार कार्ड एवं ट्रक से कुल मात्रा 6228.36 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
इस संदर्भ में सराय थाना कांड संख्या 219/25 दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इसमें संलिप्त अन्य शराब तस्करों की पहचान किया जा रहा है।