Bihar Flood News : वैशाली में बाढ़ के पानी में डूबने से राजमिस्त्री की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar Flood News : बिहार के कई जिलों की तरह वैशाली में भी बाढ़ का कहर जारी है. इसी कड़ी में बाढ़ के पानी में डूबने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी......पढ़िए आगे

VAISHALI : गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सैफपुर गांव में शौच के लिए जाने के क्रम में पैर फिसलने के कारण बाढ़ के पानी में डूबने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। घटना शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे की बताई गई। मृतक स्थानीय रामबाबू दास के 40 वर्षीय पुत्र राजमिस्त्री रणधीर दास थे। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह वह शौच के लिए जा रहे थे, इसी दौरान पैर फिसलने के क्रम में वह गहरे पानी में डूब गए।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी उनके परिवार वालों को दी। घटना की सूचना मिलते ही उनके परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की जानकारी गंगा ब्रिज थाने की पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम को दी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर युवक की खोजबीन शुरू कर दिया। कई घंटे तक बाढ़ के पानी में सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद सामने युवक का शव को एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला।
इसकी सूचना गंगा ब्रिज थाना की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए। घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि रणधीर दास शनिवार की सुबह शौच के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बाढ़ के पानी में पैर फिसलने के क्रम में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। इसकी सूचना गंगा ब्रिज थाने की पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम को दी गई।
मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम एक स्थानीय गोताखोर युवक की खोजबीन में जुट गए। शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे युवक को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल लाया गया। उन्होंने कहा कि रणधीर दास राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। उनके दो पुत्र हैं। इस संबंध में गंगाब्रिज थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई। एसडीआरएफ टीम ने शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट