Bihar News : गंगा की तेज धार में बहकर मुजफ्फरपुर से वैशाली पहुंची महिला, नाविकों ने जान पर खेलकर बचाई जान

Bihar News : गंगा की तेज धार में बहकर एक महिला मुजफ्फरपुर से वैशाली पहुँच गयी. जिसे नाविकों ने जान की बाजी लगाकर बचा लिया.....पढ़िए आगे

Bihar News : गंगा की तेज धार में बहकर मुजफ्फरपुर से वैशाली प
गंगा में बहकर आई महिला - फोटो : RISHABH

VAISHALI : कहते है कि जाको रखे साइंया मार सके ना कोय,बाल न बांका कर सके ,जो जग बैरी होय। ऐसा ही कुछ वैशाली जिले के बिदुपुर  में देखने को मिला। जहाँ बिदुपुर के कटहरिया मंदिर के पास गंगा नदी की तेज धारा में बह रही एक अधेड़ महिला को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बचा लिया और गंगा की तेज धारा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिसके बाद महिला पूरी तरह सुरक्षित है। जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।

दअरसल बिदुपुर थाना क्षेत्र के कटहरिया मंदिर के पास गंगा नदी की तेज धार में एक महिला जान बचाने के लिए आवाज लगा रही थी। मछुआरों ने पानी मे बह रही महिला की जब आवाज सुनी। तब तुरंत मछुआरों ने अपनी नाव से पानी मे बह रही उस महिला के पास गए और जान की बाजी लगा कर उसे सुरक्षित  पानी से बाहर निकाल लिया।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला की तेल मालिश शुरू कर दी। जिसके बाद अब महिला पूरी तरह सुरक्षित है। महिला की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी विमला देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला गायघाट से बहकर बिदुपुर तक पहुंच गईं। 

इधर घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने डायल 112 को दिया। जिसके बाद मौके पर पंहुची डायल 112 की पुलिस टीम महिला के परिजनों से संपर्क करने में जुट गई है। इधर इस घटना को लेकर स्थानीय लोग घटना को असाधारण मान रहे हैं। इतनी तेज में महिला का जीवित बचने की घटना को चमत्कार मान रहे है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट