ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, साथी की हालत नाजुक
 
                            Vaishali - हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर हुई मौत, साथी पीएमसीएच रेफर
घटना के बाद आसपास स्थानीय लोग जुट गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने दोनों युवक को सदर अस्पताल लाया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक दिखाते हुए डॉक्टर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच कर दिया।
मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के दिघी पचकुरवा निवासी स्वर्गीय अजय सिंह के 15 वर्षीय पुत्र प्रणव कुमार के रूप में हुई है। घायल की पहचान उतक गांव निवासी पशुपति कुमार के 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बताया गया है।
घूमने के लिए निकले थे दोनों दोस्त
मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु और प्रणव दोनों दोस्त थे। दोनों घर से बाइक लेकर घूमने निकले थे। घर वापस लौट के दौरान हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र में एकरा ओवर ब्रिज पर बाइक का अनियंत्रित डिवाइडर से टकरा गई। जिससे प्रणव की मौत मौके पर ही हो गई।
दो साल पहले प्रणव के पिता की हुई मौत
प्रणव 11वीं का छात्र था दो भाइयों में बड़ा था। प्रणव के पिता की मौत दो वर्ष पहले ही हो चुकी है। जबकि हिमांशु गंभीर रूप से घायल है। जिसका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच एसटीडी पर कर दिया है।
प्रणव के मौत की सूचना मिलते ही प्रणव की मां सदर अस्पताल पहुंच गई है। बेटे के शव को देख कर बार-बार बेसुध हो रही है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    