Bihar News: 5 रुपए के लिए दो ग्राहकों को मौत के घाट उतारने की कोशिश, बिहार में खौफनाक वारदात से मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी अब मामूली विवाद के लिए भी खूनी झड़प करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। मामला वैशाली का है। जहां नाई ने 5 रुपए के लिए खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।
 
                            Bihar News: वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत करणपुरा में सैलून में पैसा को लेकर हुए विवाद में सैलून संचालक (नाई) ने कैंची छुरा घोंप कर दो ग्राहकों को जख्मी कर दिया। दोनों के बीच मारपीट की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से परिवार वालों ने दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों का इलाज किया।
5 रुपए के लिए विवाद
घायल स्थानीय परमेश्वर राय के पुत्र चंदन कुमार एवं सुधीर कुमार बताया गया। घटना के संबंध में सुधीर कुमार ने बताया कि हम अपने घर के छोटे बच्चों को सैलून में बाल कटाने के लिए ले गए। सैलून संचालक ने बाल काटने का ₹30 मंगा, हम बोले कि सब जगह ₹25 लगता है हम ₹25 देंगे काट दिजीए। वह इतना सुनते ही गुस्सा से तमतम गया गाली गलौज करने लगा और मारपीट भी करने लगा।
दो भाई को किया घायल
हम अपने छोटे भाई को बुलाया तो छोटे भाई जब बचाने गया तो दोनों भाई को कैंची छुरा घोंपकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से परिवार वालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।
हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    