Bihar News:हाजीपुर कोर्ट में बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पेशी, समर्थकों का उमड़ा सैलाब, कोर्ट में दर्ज कराई हाजिरी

Bihar News: हाजीपुर कोर्ट में एक बार फिर चर्चित बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की पेशी हुई।...

Bahubali Munna Shukla
हाजीपुर कोर्ट में बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पेशी- फोटो : Reporter

Bihar News: हाजीपुर कोर्ट में मंगलवार को एक बार फिर चर्चित बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की पेशी हुई। कोर्ट ने पुराने मामले में उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया था, जिसके पालन में मुन्ना शुक्ला भारी सुरक्षा के बीच हाजीपुर कोर्ट पहुंचे और अपनी हाजिरी दर्ज करवाई।

जानकारी के अनुसार, मुन्ना शुक्ला वर्तमान में पटना के बेउर जेल में बंद हैं। वे चर्चित बृज बिहारी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक हैं। यह हत्याकांड वर्ष 1998 में हुआ था, जिसमें उस समय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता बृज बिहारी प्रसाद की पटना स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुन्ना शुक्ला के साथ सूरजभान सिंह समेत कई अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया था।

हाल ही में इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए मुन्ना शुक्ला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके बाद उन्हें पटना कोर्ट में आत्मसमर्पण करना पड़ा, जहां से उन्हें सीधे बेउर जेल भेज दिया गया।

Nsmch

हाजीपुर कोर्ट में उनकी पेशी की खबर जैसे ही फैली, भारी संख्या में समर्थक कोर्ट परिसर में उमड़ पड़े। लोग उनके साथ सेल्फी और वीडियो बनाते दिखे। समर्थकों का यह उत्साह उनकी लोकप्रियता और प्रभाव को दर्शाता है। मुन्ना शुक्ला ने भी बारी-बारी से अपने समर्थकों से मुलाकात की और उनकी भावनाओं का आदर करते हुए कुछ पल बिताए।

हालांकि, मीडिया के सवालों से वे बचते नजर आए और किसी भी प्रकार की टिप्पणी देने से इनकार कर दिया। पेशी के बाद, आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर वे दोबारा पटना के बेउर जेल लौट गए।

यह मामला एक बार फिर बिहार की राजनीति में अपराध और सत्ता के गठजोड़ की चर्चाओं को हवा दे रहा है।

रिपोर्ट-ऋषभ कुमार