Bihar Crime : वैशाली में सीएसपी लूटकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट के 22 हज़ार रूपये किया बरामद

वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए सीएसपी लूट मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को लूटी गई राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

Bihar Crime : वैशाली में सीएसपी लूटकांड के मुख्य आरोपी को पु

VAISHALI :  जिले के गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोढिया स्थित पीएनबी के सीएसपी में बीते 19 फरवरी को लूट मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को लूटी गई राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश नारायणपुर बेदौलिया निवासी मुनचुन राम के पुत्र चंदन कुमार बताया गया।

 पुलिस ने चंदन के पास से 22 हजार बरामद किया है। पूर्व में पुलिस ने घटना के करीब 3 घंटे बाद तीन बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।  इस घटना को लेकर  महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने  बताया कि बीते 19 फरवरी को दोपहर गोरौल थानांतर्गत गोढ़िया स्थित लक्ष्मी शाह के मार्केट में पीएनबी के सीएसपी से डेढ़ लाख रुपए लूट लेने की घटना घटित हुई थी। इस संदर्भ में गोरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वैशाली पुलिस की टीम के द्वारा घटना में शामिल तीन बदमाश नारायणपुर बेदौलिया निवासी टुनटुन महतो के पुत्र सनी कुमार, उपेंद्र महतो के पुत्र नीतेश कुमार एवं लोदीपुर राजखंड निवासी रामदयाल राय के पुत्र सोनू कुमार को लूटी गई 25 हजार रूपये के साथ महज तीन घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया था तथा एक बदमाश चंदन कुमार भागने में सफल रहा।  

जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में फरार बदमाश चंदन कुमार की वैशाली थाना क्षेत्र के नया टोला में होने की सूचना प्राप्त हुई। तत्पश्चात टीम के द्वारा उक्त स्थल की घेराबंदी कर चंदन कुमार को गिरफ्तार किया एवं उसके पास से लूटी गई राशि में से 22 हजार रुपए बरामद किया गया। इस प्रकार घटना में शामिल चार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अन्य की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। गौरतलब हो कि बीते 19 फरवरी को पीएनबी बैंक के सीएसपी से दिनदहाड़े हथियार के बल पर बदमाशों ने करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिया था। 

Nsmch

 घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाला सनी कुमार एवं हथियार उपलब्ध कराने वाला नितेश कुमार एवं सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। सोनू कुमार का मोटरसाइकिल बाइक घटना में उपयोग किया गया था। घटना का मुख्य साजिश कर्ता चंदन कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 22 हजार रुपए बरामद किया।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट