Bihar Murder Crime: बिहार में रिश्तों को शर्मसार और दिल दहला देने वाला मामला आया सामने! मां-प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, मच गया बवाल

Bihar Murder Crime: वैशाली जिले में पत्नी, उसकी मां और प्रेमी ने मिलकर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। जानें प्रेम, धोखा और षड्यंत्र से जुड़ी इस जघन्य वारदात की पूरी कहानी और पुलिस जांच का हाल।

Bihar Murder Crime
प्रेमी संग मिलकर पति को लगाया ठिकानें- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Murder Crime: वैशाली जिले के माधोपुरराम गांव निवासी सुनील कुमार की हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पति-पत्नी के रिश्ते, जो विश्वास और समर्पण पर आधारित होने चाहिए, एक खतरनाक जाल और क्रूर षड्यंत्र में बदल गए।इस हत्या में मुख्य आरोपी खुद पत्नी, उसकी मां और एक ऐसा प्रेमी है जो परिवार के ही दायरे से जुड़ा है।शादी के बाद पत्नी का मायके में रहना और पति को मारने की योजना बनाना – ये केवल हत्या नहीं, सामाजिक विश्वास पर भी हमला है।"

हत्या का तानाबाना: मायके में रची गई साजिश

मृतक सुनील की हत्या वैशाली स्थित शिकारपुर सोनपुर थाना के पास हुई। मर्डर बुधवार (21 मई) को की गई। इसमें मुख्य आरोपी के तौर पर पत्नी, उसकी मां, और प्रेमी को बनाया गया है।

घटना का क्रम

पत्नी ने पहले पति को मायके आने का न्योता दिया। पति भी सुलह की उम्मीद में ससुराल जा पहुंचा। हालांकि, मौके पर पहले से मौजूद मां, प्रेमी और पत्नी ने मिलकर गला दबा दिया। इसके बाद शव को बिछावन पर छोड़ दिया गया और भाग गए। जिसकी जानकारी बाद में परिजनों को गांववालों से मौत की खबर मिली।

तीन साल की शादी, धोखे का अंत

सुनील कुमार की शादी तीन साल पहले सोनपुर के शिकारपुर की एक युवती से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद पत्नी ने ससुराल आना बंद कर दिया।इस दौरान सुनील ने रिश्ता बचाने की हर संभव कोशिश की – समझाना, मनाना और फिर से रिश्ते को शुरू करना – लेकिन उसे बदले में मिला धोखा और अंततः मौत।

प्रेमी निकला पत्नी की बहन का देवर, पहले भी दी थी धमकी

प्रेमी की पहचान पातेपुर प्रखंड निवासी बड़ी बहन के देवर के रूप में हुई है। वह तीन महीने पहले भी सुनील को जान से मारने की धमकी दी गई थी। तब भी सुनील को बुलाकर बंद कमरे में मारपीट की गई थी। हालांकि, पुलिस में मामला दर्ज होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।