Bihar Health System -देख लीजिए स्वास्थ्य मंत्री जी, सदर अस्पताल में पैसा देकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ भी लिखवा सकते हैं, इस सरकारी डॉक्टर ने किया कारनामा, ऑडियो वायरल

Bihar Health System- बिहार के सरकारी डॉक्टर अब पैसे लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करते हैं। आप उनसे पैसे देंगे को तो वह हत्या के केस को पोस्ट मार्टम में हार्ट अटैक बता देंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जानें...

Bihar Health System -देख लीजिए स्वास्थ्य मंत्री जी,  सदर अस्
report बदलनेवाले डॉक्टर- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - बिहार के हाजीपुर के  सदर अस्पताल के डॉक्टर पैसा लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरा फेरी करते हैं। जिसका एक ऑडियो वायरल हो रहा है। एक बुजुर्ग महिला की हत्या उसके बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 1 अप्रैल को की थी। 

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और उसके एक सहयोगी डॉक्टर ने पीड़ित से मनचाहा रिपोर्ट तैयार करवाने के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी। बाद में ₹25000 पर बात बनी। पीड़ित ने पैसा नहीं दिया। पैसा नहीं मिलने पर निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर समीर के कहने पर सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर सोनू ने महिला की मौत को हार्ट अटैक बताकर रिपोर्ट तैयार कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर दोबारा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करने का फैसला किया। 


वायरल ऑडियो में डॉ समीर और पीड़ित जितेंद्र की बातचीत

जितेंद्र-सर जीतू बोल रहे हैं। मां का इंक्वायरी करवा रहे हैं।

डॉ समीर- डॉ को फाइनल रिपोर्ट बनाना है। डॉ सोनू 

फोन कर रहे हैं, पैसा हम भेजवा दिए है 25 हजार।

 • जितेंद्र-कौन से डॉक्टर को पैसा भेजना है सर?

डॉ समीर-हम भेज दिए हैं भाई। वहीं डॉक्टर जो कल ड्यूटी में था जिसने पोस्टमार्टम किया था।

Nsmch

• जितेंद्र- डॉ सोनू को ?

डॉ समीर-हां डॉ सोनू ही।

• जितेंद्र-सर अभी तो दाह संस्कार के लिए परेशान हैं, पैसा हम आपको दे देंगे।

डॉ समीर-अरे आप बोले थे न कि हम दे देंगे। इसलिए हम अपना पैसा उस डॉक्टर को भेज दिए हैं।

• जितेंद्र-सर आप बोले थे न कि उस डॉक्टर (डॉ सोनू) से मिल लेने के लिए कि कहीं कुछ पैसा कम कर दे?

• डॉ समीर-(खींजकर) अरे तुम ही न बोले थे कि आप पैसा दे दीजिए हम आपको दे देंगे। खाली मेरा रिपोर्ट सही आना चाहिए। जब हम सब काम करवा दिए हैं तो मेरा जुबान फेल नहीं होना चाहिए।

जितेंद्र-सर हम दाह संस्कार करने जाएंगे तो मिल लेंगे डॉक्टर से कौन डॉक्टर से मिलना है सर?

डॉ समीर-सदर अस्पताल में डॉ सोनू से। उससे मिल लोगे तुम तो जैसा चाहोगे वैसा रिपोर्ट बन जाएगा।

• जितेंद्र-सर अपनी तरफ से कुछ नहीं चाहते जो फैक्ट है वही रिपोर्ट चाहते हैं।

डॉ समीर-अरे डॉक्टर फैक्ट लिखेगा तब न।

• जितेंद्र-सर कितना पैसा देने के लिए बोले थे दिमाग काम नहीं कर रहा मेरा ?

डॉ समीर-अरे बाबू 25 हजार बताए थे। दिमाग क्यों

नहीं काम कर रहा तुम्हारा।

• जितेंद्र-सर मां की हत्या हुई है कैसे काम करेगा दिमाग।

डॉ समीर-हम परिस्थिति समझ रहे हैं। जहां भी मेरा हेल्प चाहिए करेंगे थाना पुलिस सब। कौन थाना है

तुम्हारा?

• जितेंद्र-सर काजीपुर थाना।

डॉ समीर-वहां से प्रभारी हमारे अच्छे मित्र हैं बोल दूंगा उनको।

क्या था पूरा मामला

काजीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर बिनटोलाया निवासी आर्मी जवान जितेंद्र कुमार की मां मीना देवी की हत्या हो जाती है। पुलिस ने मामले के खुलासे में बताया था कि जितेंद्र की पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर रस्सी से गला घोट कर हत्या की है। जब जितेंद्र अपनी मां का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा तो वहां मौजूद डॉक्टर समीर और डॉक्टर सोनू जो जितेंद्र के साले का पहले से परिचित है उससे मुलाकात हुई। दोनों डॉक्टरों ने पहले से ही मन बना लिया था कि हत्या को नेचुरल डेथ साबित करना है। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि काजीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या हुई थी अनुसंधान के क्रम में पता चला कि उसकी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी है। पोस्टमार्टम करने के बाद सदर अस्पताल में पोस्टेड डॉक्टर सोनू और डॉक्टर समीर के द्वारा मृतक के पुत्र से पोस्टमार्टम रिपोर्ट लिखने के लिए ₹25000 की मांग की गई। जिसका सबूत पुलिस के पास है। पैसा नहीं देने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत बताई गई। सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर सोनू और उसके सहयोगी डॉ समीर और मृतक के पुत्र के साले पर प्राथमिक की दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Report - Rishav kumar