Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, इस जिले में 7 थानों में थानाध्यक्षों का हुआ तबादला, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। वैशाली में 7 थानों में थानाध्यक्षों का तबादला हुआ है। जानिए किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी...

बिहार पुलिस
7 थानों के थानाध्यक्ष बदले - फोटो : social media

Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। हाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने जंदाहा सहित 7 थानों में थानाध्यक्षों का तबादला किया है। सभी थानाध्यक्षों को 24 घंटे के अंदर ज्वाइनिंग करने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित मोहन शर्मा ने जिले में पुलिस प्रशासन को अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से महुआ और जंदाहा थानों सहित सात स्थानों पर नए थाना अध्यक्षों की तैनाती की है। सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के भीतर नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का सख्त निर्देश दिया गया है।

इनको मिली यहां की जिम्मेदारी 

राजेश रंजन जो अबतक औद्योगिक थाना अध्यक्ष थे उन्हें  महुआ थाना अध्यक्ष बनाया गया। अरविंद पासवान जो अबतक जंदाहा थाना अध्यक्ष थे उन्हें औद्योगिक थाना अध्यक्ष बनाया गया। मनोज कुमार जो अबतक नगर थाना अनुसंधान इकाई में थे उन्हें जंदाहा थाना अध्यक्ष बनाया गया। आशीष कुमार जो अबतक बहसी पिकेट प्रभारी को महिसौर थाना अध्यक्ष बनाया गया। धर्मेंद्र कुमार जो अबतक जढुआ पिकेट प्रभारी थे उन्हें राजापाकर थाना अध्यक्ष बनाया गया। राम निवास कुमार जो अबतक महिसौर थाना अध्यक्ष थे उन्हें जढुआ पिकेट प्रभारी बनाया गया। बिना कुमारी जो अबतक राजापाकर थाना अध्यक्ष को एएचटीयू प्रभारी एवं एएसजेपीयू/एफएस शाखा, एसपी कार्यालय हाजीपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। 

महुआ थाने में कार्रवाई के बाद तैनाती

यह बदलाव उस घटना के बाद आया है जब महुआ थाना अध्यक्ष राजेश शरण को डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने निलंबित कर दिया था। ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्यालय उपाधीक्षक द्वारा जांच की गई, जिसके आधार पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि सभी नव नियोजित पुलिस पदाधिकारी निर्धारित समयसीमा में योगदान कर लें, ताकि थाना संचालन में कोई व्यवधान न आए और आमजन को बेहतर पुलिसिंग सेवा मिल सके।

Nsmch
NIHER