Bihar News : बिहार के लाल करण ने किया कमाल, 'वेक्रिप्ट सिक्योर बैंक' एप का किया लांचिंग, साइबर क्राइम की दूर होगी परेशानी
Bihar News : बिहार के वैशाली जिले के रहनेवाले करण ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 12 वर्षों तक इंग्लैंड में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने कई सॉफ्टवेयर का निर्माण किया है. उन्होंने एक नया बैंकिंग एप्लिकेशन 'वेक्रिप्ट सिक्योर बैंक' लॉन्च कि

VAISHALI : बिहार के वैशाली जिले के सिरसा रामराय गांव से एक नई सफलता की कहानी सामने आई है। रेलवे कर्मचारी संजय कुमार सिंह के बड़े बेटे करण ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। करण ने 12 वर्षों तक इंग्लैंड में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त की। वहीं रहकर उन्होंने कई सॉफ्टवेयर का निर्माण किया। अब उन्होंने एक नया बैंकिंग एप्लिकेशन 'वेक्रिप्ट सिक्योर बैंक' लॉन्च किया है। यह एप्लिकेशन साइबर धोखाधड़ी से बचाव में मदद करेगा।
करण अरबों डॉलर के भारतीय टेक स्टार्टअप, एसकर्न रोबोटिक्स और वेक्रिप्ट के संस्थापक हैं। उनका मुख्य लक्ष्य तकनीकी उत्पादों के माध्यम से लोगों की गोपनीयता की रक्षा करना है। वेक्रिप्ट सिक्योर बैंक का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर वित्तीय धोखाधड़ी को रोकना है। यह बैंकिंग एप्लिकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इससे लोग सुरक्षित तरीके से धन का लेन-देन कर सकेंगे।
करण का कहना है कि उनका उद्देश्य सिर्फ व्यवसाय नहीं, बल्कि समाज का विकास भी है। वे इस एप्लिकेशन की शुरुआत अपने गांव से करेंगे। इससे स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने में मदद मिलेगी। बताते चलें की आये दिन लोग साइबर ठगी का शिकार होते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह एप काफी मददगार साबित हो सकता है।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट