bihar crime - विवाहित बेटी से अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर दबंगों ने की महिला की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

bihar crime - विवाहित बेटी से अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर दबंगों ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

bihar crime - विवाहित बेटी से अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर
मां-बेटी से की मारपीट- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव में पारिवारिक विवाद में एक युवती की सार्वजनिक पिटाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल तस्वीर में चार-पांच युवक एक युवती की पिटाई कर रहे है. हालांकि वायरल तस्वीर की पुष्टी न्यूज़ फॉर नेशन नहीं करती है. इस मामले में पीड़ित युवती की मां ने बिदुपुर थाना में लिखित आवेदन देकर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस संबंध में पीड़िता चकसिकंदर गांव निवासी भरत महतो की पत्नी संजू देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि बीते मंगलवार की सुबह उसके घर के पास के ही शत्रुधन महतो. भीषण महतो एवं अन्य लोगों ने मिलकर दरवाजे पर आया तथा उसकी विवाहित पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. इसका विरोध करने पर सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगा. आरोप है कि मारपीट के दोरान बीच बचाव करने गयी तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट किया. महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने मारपीट के दौरान उसके गले से सोने का जीतिया तथा मंगलसूत्र छीन लिया है. 

NIHER

मौके पर जुटे लोगों ने गंभीर रूप से घायल उसकी पुत्री को इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया, घटना में उसका पुत्र भी घायल हो गया है. इस संबंध में बिदुपुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि महिला एवं उसकी पुत्री के साथ मारपीट ममाले में दोनों पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ था. आरोपित पक्ष ने लडकी की शादी बिगाड़ने का आरोप लगा रहे थे वहीं पीड़ित पक्ष ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. दोनों के आवेदन के आधार पर परस्पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवेदन के आधार कार्रवाई की जा रही है.

Nsmch

Report - rihshav kumar