bihar Politics - 20 साल में बिहार को गरीबी से मुक्त नहीं करा पाई एनडीए की सरकार, तेजस्वी ने लगाया आरोप, चिराग के बिहार चुनाव लड़ने पर दिया यह जवाब

bihar Politics - बिहार में 20 साल में गरीब राज्य की छवि को दूर नहीं कर पाने को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है।

bihar Politics - 20 साल में बिहार को गरीबी से मुक्त नहीं करा
बिहार की गरीबी को लेकर सरकार पर बरसे तेजस्वी- फोटो : रिषभ कुमार

Hajipur - बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है। दिनदहाड़े बिहार में हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं घट रही है। कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उक्त बातें हाजीपुर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा। उन्होंने कहा कि बिहार में थाना और ब्लॉक लेवल पर इतना भ्रष्टाचार बढ़ गया है। आम जनता परेशान हो रही है। बिना घूस के कोई काम नहीं होता हर लेवल पर मंत्री की लेवल पर भी।

बिहटा एयरपोर्ट का ग्लोबल टेंडर जिस प्रकार से किया गया है, आप लोग देखिए बिहार के ठेकेदार तो मर गया। उसको तो काम नहीं मिलेगा। यह लोग कमीशन खोर लोग कमीशन लेकर के बाहरी लोगों से काम करवाएंगे। इसमें आप लोग देखिए गा कितनी वित्तिय अराजकता फैलेगी।

 एनडीए बीस साल तक ऐ लोगो ने बिहार को बेरोजगार रखा। महंगाई और पलायन सबसे ज्यादा बढ़ा हुआ है। 20 साल के शासन में भी बिहार प्रति व्यक्ति आय और किसानों के आय में सबसे पीछे है। ऐ लोग कभी मुद्दे की बात नहीं करते हैं। 20 साल के 18 सरकार से जनता काफी गुस्से में है, और इस बार सरकार को जनता बदलने का काम करेगी। 

Nsmch

चिराग पर कुछ भी बोलने से किया इनकार

चिराग पासवान के बिहार के जनता के बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमको उस पर कोई बात नहीं कहना है, वह है कहा सांसद कहां से हैं अब उनका निर्णय लेना है क्या करना है नहीं करना है। तेजस्वी यादव हाजीपुर और बिदुपुर के विभिन्न शादी एवं श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आए थे>

Report - Rishav kumar


Editor's Picks