Tej Pratap Yadav: कौन है वह शख्स जिसको पटना का DM बना बनाने का तेजप्रताप यादव ने कल दिया वादा, क्या लालू के लाल का प्लान, जानें सबकुछ

यूपीएससी 2024 में 141वीं रैंक लाने वाले प्रिंस राज को तेजप्रताप यादव ने किया सम्मानित और वादा किया कि उन्हें पटना का डीएम बनाया जाएगा। जानिए क्या है सामाजिक न्याय की इस जीत का बड़ा संदेश।

 Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav- फोटो : SOCIAL MEDIA

Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति में उस समय एक नया मोड़ देखने को मिला, जब पूर्व मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने यूपीएससी 2024 में सफल हुए प्रिंस राज को सम्मानित करते हुए एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जब तक आप ट्रेनिंग कंप्लीट करेंगे, हम सरकार बनाएंगे और आपको पटना का डीएम बना देंगे।"

यह बयान केवल एक शुभकामना नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की नई परिभाषा के साथ राजनीतिक रणनीति का भी प्रतीक है। तेजप्रताप का यह बयान उस सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि को छूता है, जहां वंचित वर्गों से आए प्रतिभाशाली युवा अब ऊंचे पदों पर पहुंच रहे हैं।

सामाजिक न्याय की प्रतीकात्मक जीत

तेजप्रताप यादव ने मंच से भावनात्मक लहजे में कहा अब हुई है सामाजिक न्याय की असली जीत। पहले हमारे बाप-दादा के साथ जो व्यवहार होता था, वह सब जानते हैं। यह कथन केवल भावुकता नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक सामाजिक यथार्थ की ओर इशारा करता है। बिहार में सामाजिक न्याय की राजनीति का बीज लालू यादव ने बोया था, जिसे अब अगली पीढ़ी के नेता, जैसे तेजप्रताप, आधुनिक शिक्षा और सफलता की मिसालों से जोड़ रहे हैं।प्रिंस राज, जिन्होंने एक साधारण शिक्षक परिवार से आकर यूपीएससी में 141वीं रैंक हासिल की, एक रोल मॉडल बनकर उभरे हैं। तेजप्रताप का यह कदम उन्हें सामाजिक न्याय का नया चेहरा और नई दिशा देता है।

Nsmch

हाजीपुर का गर्व: प्रिंस राज की सफलता यात्रा

हाजीपुर के गांधी आश्रम मोहल्ले में रहने वाले त्रिवेणी प्रसाद के पुत्र प्रिंस राज की सफलता कहानी संघर्ष और धैर्य की मिसाल है। उन्होंने IIT से ग्रेजुएशन किया। फिर 4 वर्षों तक यूपीएससी की तैयारी की।2024 के यूपीएससी परिणाम में 141वीं रैंक पाई।यह सफलता न केवल परिवार, बल्कि पूरे हाजीपुर और बिहार के लिए गौरव की बात है।तेजप्रताप यादव ने इस मौके पर कहा कि प्रिंस ने यह साबित किया कि कठिनाई से लड़कर भी ऊंचाइयों तक पहुंचा जा सकता है।”