Dies in accident - ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने भाग रहे चालक को बनाया बंधक

Dies in accident - ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक से जा रहे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद लोगों ने ड्राइवर को बंधक बना लिया

Dies in accident - ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक क
हादसे में बाइक सवार की मौत- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर चौक के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग जुट गए। 

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पड़कर बांध दिया। मृतक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के पटेल चौक निवासी स्वर्गीय जितेंद्र शाह के पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई। 

घटना की जानकारी मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी गई। जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंच गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार महनार की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर जुटे आक्रोशित लोग सड़क जाम करने का प्रयास किया। लेकिन बारिश के कारण लोग तुरंत सड़क से हट जाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर और ट्रैक्टर चालक को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार