Bihar Road accident: बेकाबू रफ्तार का कहर, ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार को चार पहिया वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत
Bihar Road accident: तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गई।

Vaishali: जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है और गांव का माहौल गमगीन है। घटना सदर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन के निकट हुई।मृतक की पहचान 50 वर्षीय अमर कुमार, पुत्र विद्या नाथ चौधरी, निवासी कुतुबपुर डुमरी गांव के रूप में हुई।अमर कुमार अपने ससुराल कंसारा गांव में खाद-बीज की दुकान चलाते थे।
रविवार को वे जमीन सर्वे से जुड़े कागजात लेकर ससुराल से अपने घर लौट रहे थे।तभी मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और अमर कुमार को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया।डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही मृतक के परिवारजन अस्पताल पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए।
परिवार की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।वाहन चालक हादसे के बाद फरार बताया जा रहा है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार के लोगों ने बताया कि अमर कुमार पिछले कई सालों से ससुराल में रहकर दुकान चला रहे थे। घर लौटने के दौरान ही तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी जिंदगी छीन ली।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार